Agneepath Protest: युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कनॉट प्लेस के पास रोकी ट्रेन, कई हिरासत में लिए गए

ADVERTISEMENT

Agneepath Protest: युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कनॉट प्लेस के पास रोकी ट्रेन, कई हिरासत में लिए...
social share
google news

Agneepath Protest: सेना में भर्ती की नयी ‘‘अग्निपथ योजना’’(Agneepath yojana)को वापस लेने की अपनी मांग को लेकर भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में कनॉट प्लेस के निकट शिवाजी ब्रिज(Shivaji bridge) रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन को रोका. सूत्रों ने बताया कि पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने रेल पटरी को खाली कराया और करीब आधे घंटे बाद ट्रेन की आवाजाही फिर से शुरू हुई.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कई प्रदर्शनकारियों(Protesters) को हिरासत में लिया गया . पुलिस कर्मियों ने उन्हें रेल पटरी और स्टेशन से हटाने की कोशिश भी की.

युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सरकार को अग्निवीर योजना को वापस लेने की जरूरत है. युवा कांग्रेस इस देश में बेरोजगार युवाओं के लिए लड़ेगी जो देश की सेवा करना चाहते हैं.’’ युवा कांग्रेस सदस्यों ने पास स्थित कनॉट प्लेस में भी विरोध प्रदर्शन किया.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜