भूत का डर दिखाकर लगाया 4 करोड़ 40 लाख रुपये का चूना!

ADVERTISEMENT

भूत का डर दिखाकर लगाया 4 करोड़ 40 लाख रुपये का चूना!
social share
google news

बात बैंगलुरु के बसवानागुदी इलाके की है। यहां पर कोरामंगला की रहने वाली 50 साल की महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी जानने वाली एक महिला ने उसके साथ करोड़ों रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है।

महिला ने अपनी शिकायत में लिखा था कि वो जयश्री नाम की एक महिला को पिछले दो साल से जानती है। जयश्री से उसकी करीबी बढ़ती गई और वो अपने घर की हर छोटी-मोटी बात जयश्री को बताया करती थी।

जयश्री खुद को ज्योतिष बताया करती थी और लोगों की परेशान दूर करने का दावा किया करती थी। पीड़ित महिला ने शिकायत में बताया कि कुछ कानूनी मामले मभी चल रहे हैं जिसकी वजह से वो परेशान है।

ADVERTISEMENT

जयश्री ने महिला को विश्वास में लिया और उसको कहा कि वो जादू टोने के बारे में बहुत अच्छी तरह से जानती है। वो बता सकती है कि उसकी ये सबकुछ परेशानी किसी जादू टोने या प्रेतबाधा की वजह से तो नहीं है।

जयश्री की बात सुनकर महिला बताए गए उपाय करने के लिए तैयार हो गई। एक दो दिन बाद जयश्री ने महिला को बताया कि उसके रिश्तेदारों ने उस पर जादू टोना कराया है जिसकी वजह से उसकी परेशानियां बढ़ती जा रही हैं।

ADVERTISEMENT

अगर इस जादूटोने की काट नहीं करी गई तो भविष्य में ये परेशानियां और भी ज्यादा बढ़ सकती हैं। उसने महिला को डराने के लिए ये भी कहा कि अगर वो पूजा नहीं कराती तो कुछ दिन में उसका परिवार खून की उल्टियां कर के मौत के मुंह में समा जाएगा।

ADVERTISEMENT

ये बात महिला ने अपने गुरुदेव को बताई जिसके बाद तय किया गया कि काले जादू की काट करने के लिए जयश्री को कहा जाएगा। महिला के कहने पर पिछले साल जुलाई में जयश्री और भूषण नाम के एक शख्स ने महिला के मकान में काले जादू की पूजा की। जुलाई 2020 से लेकर मार्च 2021 तक पूजा के बहाने जयश्री ने महिला और उसके पति से 4 करोड़ 40 लाख रुपये ठग लिए।

तांत्रिक ने कहा बेटी में घुसा मरे हुए चाचा का भूत, फिर मां ने बेटी को जंगल भेज करवाया दुष्कर्म

जयश्री को पैसे देने के लिए महिला और उसके पति ने अपने कई रिश्तेदारों से पैसे उधार लिए यहां तक की उन्होंने अपने जेवरात गिरवी रखकर जयश्री को पैसे दिए। हालांकि इतना पैसा दिया जाने के बावजूद जब उनकी मुसीबतों में कोई कमी नहीं आई तो उनका माथा ठनका लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। महिला और उसके पति इस साल 18 जुलाई को जयश्री के पास पहुंचे और उन्होंने अपने पैसे वापस लौटाने की मांग की।

पैसे वापस करना तो दूर जयश्री और उसके साथियों ने पीड़ित महिला और उसके पति के साथ मारपीट की और उन्हें वहां से भगा दिया। इसके बाद महिला ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत पुलिस से की, पुलिस ने एक्शन लेते हुए जयश्री और एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से दस लाख कैश, एक किलो सोने के जेवरात और 12 किलो चांदी बरामद की है।

पुलिस ने भले ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हो लेकिन सवाल ये है कि क्या उनका पैसा उनको वापस मिल पाएगा। ऐसे मामले लंबे वक्त तक अदालत में चलते हैं और तब तक आरोपियों के पास से बरामद रकम केस प्रॉपर्टी होती है जिस पर अदालत का अधिकार होता है।

तंत्र-मंत्र में क़त्ल : कंगाली दूर करने के लिए हाथ में दिया नारियल, सिर झुकाते ही पेंचकस से मार डालाबेगुनाही की अग्नि परीक्षा : जलते अंगारों पर 2 बार चली ये महिला, सास ने कहा था; जादू-टोने से पति को किया है वश मेंव्हाइट हाउस में भूतों के साथ रहता है एक राष्ट्रपति का भी भूत! चौकाने वाला खुलासा

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜