रैपिडो ऑटो ड्राइवर ने आधी रात लड़की की स्कर्ट में हाथ डाल की छेड़छाड़, बेंगलुरू में शर्मनाक घटना, बार क्लब से लड़की ने कराई थी बुकिंग

ADVERTISEMENT

रैपिडो ऑटो ड्राइवर ने आधी रात लड़की की स्कर्ट में हाथ डाल की छेड़छाड़, बेंगलुरू में शर्मनाक घटना, ब...
सांकेतिक फोटो
social share
google news

Bengaluru News : बेंगलुरू में रैपिडो ऑटो चालक ने आधी रात में महिला यात्री से बदसलूकी की. रात करीब 2 बजे युवती ने रैपिडो ऑटो बुक किया था. लेकिन ऑटो चालक ने जानबूझकर बिना OTP दर्ज किए ही सवारी ले जाने लगा. इसके बाद रास्ते में ऑटो चालक ने लड़की से बदसलूकी की और उनके स्कर्ट में हाथ डाल दिया. लड़की ने विरोध किया और शोर मचाने लगी तो ड्राइवर ने धक्का दिया और ऑटो लेकर फरार हो गया. ड्राइवर के धक्का देने से लड़की सड़क पर गिर गई और चोटिल हो गई. लड़की ने बाद में पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने आरोपी  ऑटो ड्राइवर की पहचान कर ली है. 

सांकेतिक फोटो

20 नवंबर की घटना, बार क्लब से निकली थी लड़की

Rapido Auto Driver molested : ये घटना 20 नवंबर की रात की है. पीड़ित लड़की 22 साल की सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. उस दिन लड़की इंदिरानगर के एक बार क्लब में पार्टी करने आई थी. लड़की ने देर रात करीब 2:25 बजे रैपिडो ऑटो बुक किया था. लड़की को डिफेंस एनक्लेव जाना था. ऑटो ड्राइवर पहुंचा तो लड़की ने ऑनलाइन बुकिंग का ओटीपी बताया. लेकिन लड़की को देखने के बाद ही ऑटो ड्राइवर ने अश्लील हरकत करने का सोच लिया था. इसलिए उसने ओटीपी को अपने मोबाइल बुकिंग सिस्टम में दर्ज ही नहीं किया. इसके बाद लड़की को 8 किमी दूर डिफेंस एनक्लेव लेकर पहुंचा. 

अब लड़की जैसे ही उतरकर ऑटो चालक के मोबाइल नंबर के क्यू आर कोड को स्कैन कर बिल पेमेंट करने लगी तभी आरोपी ड्राइवर ने लड़की की मिनी स्कर्ट में हाथ डाल दिया. इसके बाद वो अश्लील हरकत करने लगा. लड़की ने शोर मचाया और विरोध किया तो ड्राइवर ने जोर से धक्का दे दिया और फरार हो गया. पुलिस का कहना है कि लड़की ने क्यूआर कोड स्कैन किया था. इसलिए उसकी डिटेल मिल गई थी. आरोपी की पहचान एकलासुद्दीन लस्कर के रूप में की. उस पर छेड़छाड़ करने की धारा समेत अन्य कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने उसे हिरासत में भी ले लिया है. 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜