Rape : डेटिंग ऐप से दोस्ती कर 22 साल की नर्स को मिलने बुला 4 राष्ट्रीय तैराकों ने किया गैंगरेप

ADVERTISEMENT

Rape : डेटिंग ऐप से दोस्ती कर 22 साल की नर्स को मिलने बुला 4 राष्ट्रीय तैराकों ने किया गैंगरेप
social share
google news

Gang Rape News : डेटिंग साइट से हुई दोस्ती कर एक लड़की से गैंगरेप की घटना सामने आई है. गैंगरेप के आरोपी चार लड़के हैं. चारों 20 से 24 साल की उम्र के हैं और राष्ट्रीय स्तर के तैराक हैं. वहीं, पीड़ित लड़की मूलरूप से बंगाल की रहने वाली है और बेंगलुरू में नर्स है.

आरोपी तैराकों में से एक युवक से उसकी दोस्ती डेटिंग ऐप (Dating App) पर हुई थी. दो आरोपी पहले से बेंगलुरू में स्वीमिंग की ट्रेनिंग लेकर कोच बनने की तैयारी कर रहे थे. वहीं, दो अन्य आरोपी एक हफ्ते पहले ही दिल्ली से बेंगलुरू ट्रेनिंग लेने गए थे.

पीड़ित लड़की का दावा है कि नशे में चारों लड़कों ने उसके साथ गैंगरेप किया. पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है. चारों आरोपी में से एक के पिता पुलिस अधिकारी हैं .

ADVERTISEMENT

24 मार्च की घटना, हरियाणा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं दो तैराक

national level swimmers arrested in Gang Rape case: ये घटना बेंगलुरू में 24 मार्च को हुई थी. गिरफ्तार आरोपी देव सरोहा (Dev Saroha), रजत (Rajath), शिव राणा (Shiv Rana) और योगेश कुमार (Yogesh Kumar) हैं. तैराकी महासंघ के अधिकारियों ने मीडिया को जानकारी को दी है कि शिव राणा और रजत दोनों राष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हैं. इन दोनों प्येलर ने अक्टूबर 2021 में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भी भाग लिया था.

ये दावा किया जा रहा है कि दोनों बेहद ही अच्छे तैराक हैं. राज्य स्तर पर दोनों कई मेडल भी जीत चुके हैं. ठंड में दिल्ली-एनसीआर में प्रैक्टिस के लिए कई पूल बंद हो गए थे इसलिए दोनों हाल में ही बेंगलुरू चले गए थे. वहीं पर देव और योगेश भी आए थे.

ADVERTISEMENT

मेडिकल रिपोर्ट में पुष्टि, सभी आरोपी अरेस्ट

Bengaluru Rape News : ये सभी एक सोसायटी में फ्लैट लेकर रुके हुए थे. इनमें से रजत की दोस्ती एक लड़की से डेटिंग ऐप पर हुई थी. इसके बाद दोनों इंस्टाग्राम पर भी एक दूसरे को फॉलो करने लगे थे. दोनों ने एक दूसरे से फोन पर बात भी शुरू की थी.

ADVERTISEMENT

इसलिए 24 मार्च की शाम को रजत ने उस 22 साल की लड़की को रात में खाने पर बुलाया था. लड़की जब वहां आई तो उसके तीन दोस्त भी थे. सभी नशे में धुत थे. आरोप है कि चारों ने नशे की हालत में उस लड़की के साथ रेप किया. पीड़ित लड़की को इन आरोपियों भी धमकाया भी था. जिसके अगले दिन लड़की ने पुलिस में शिकायत की.

पुलिस का कहना है कि आरोपी रजत वहां से भागना चाहता था. जिसे बाद में एयरपोर्ट के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि लड़की के मेडिकल टेस्ट में रेप की पुष्टि हो गई है. सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜