ये शख्स हवाई जहाज में बीड़ी पीने लगा, गिरफ्तारी हुई तो बोला ट्रेन में भी पीते हैं तो यहां क्यों नहीं?
Bengaluru Akasa Airlines flight : हवाई जहाज में बीड़ी पीने के मामले में पहली बार हुई कोई गिरफ्तारी. ट्रेन में बीड़ी पीने की आदत थी इसलिए फ्लाइट में भी बीड़ी पीने लगा था.
ADVERTISEMENT
Viral News : हवाई जहाज में बीड़ी पीने (Smoking in Flight ) के मामले में पहली बार कोई गिरफ्तार हुआ है. जिस शख्स को अरेस्ट किया गया उसे ट्रेन में भी बीड़ी पीने की आदत थी. रिश्तेदारी में किसी की मौत होने पर इसे अचानक फ्लाइट से अहमदाबाद से बेंगलुरू जाना पड़ा. वो फ्लाइट में तो बैठ गया लेकिन उसे आदत थी कि ट्रेन के टॉयलेट में जाकर बीड़ी पीने की. इसलिए उसे लगा कि हवाई जहाज के टॉयलेट में भी जाकर बीड़ी पी सकते हैं.
इसलिए सीट से उठकर फ्लाइट के टॉयलेट में गया और बीड़ी पीने लगा. इसकी जानकारी होने पर स्टाफ मैनेजर ने शिकायत की और बेंगलुरू में फ्लाइट के पहुंचने के बाद तुरंत रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार हुए शख्स का नाम प्रवीण कुमार है. उम्र करीब 56 साल है. इस पर फ्लाइट में यात्रियों की जान जोखिम में डालने का आरोप है. ये मूलरूप से राजस्थान के पाली जिले का रहने वाला है. लेकिन फिलहाल काम के सिलसिले में गुजरात के अहमदाबाद में था. यहीं से फ्लाइट लेकर बेंगलुरू गया था.
अकासा एयरलाइंस से बेंगलुरू जा रहा था
आरोपी प्रवीण कुमार ने बताया कि वो पहली बार फ्लाइट में बैठा था. वो अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट से अहमदाबाद से बेंगलुरू आया था. बताया जा रहा है कि ऐसा पहली बार हुआ है जिसमें किसी शख्स का फ्लाइट में बीड़ी पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. प्रवीण ने ये भी बताया कि वो पहली बार फ्लाइट में बैठा था. इसलिए उसे जानकारी नहीं थी. उसे लगा था कि जब ट्रेन में बीड़ी पी सकते हैं तो प्लेन में भी ऐसा कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT
फ्लाइट में कैसे बीड़ी लेकर पहुंचा, बड़ा सवाल
इस पूरे मामले में एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक भी सवालों के घेरे में है. असल में सवाल ये है कि आरोपी प्रवीण कुमार आखिर कैसे बीड़ी लेकर सिक्योरिटी से बाहर निकल गया और प्लेन में पहुंच गया. उसके बाद बीड़ी जलाने के लिए लाइटर भी थी. ऐसे में कैसे ये सिक्योरिटी गलती हुई. अब ये भी जांच का विषय है.
ADVERTISEMENT