उड़ते विमान में एयरहोस्टेस को जबरन गले लगा KISS करने की कोशिश, मस्कट से ढाका आ रही थी विस्तारा फ्लाइट, मुंबई में आरोपी बांग्लादेशी युवक अरेस्ट

ADVERTISEMENT

उड़ते विमान में एयरहोस्टेस को जबरन गले लगा KISS करने की कोशिश, मस्कट से ढाका आ रही थी विस्तारा फ्ला...
mumbai kiss vistara flight
social share
google news

Vistara Airlines News : मस्कट से मुंबई के रास्ते ढाका जा रहे विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट में एयर होस्टेस से बदसलूकी का बड़ा मामला आया है. बांग्लादेश के एक युवक ने मुंबई पहुंचने से ठीक पहले ही फ्लाइट मे एयर होस्टेस को अचानक गले लगा लिया. इसके बाद उस एयर होस्टेस को KISS (किस) करने की कोशिश करने लगा. इस पर एयरलाइंस की उस महिला सदस्य ने तुरंत विरोध किया. एयरलाइंस के दूसरे स्टाफ और यात्री ने भी विरोध किया तो आरोपी युवक भिड़ गया. इस पर फ्लाट कैप्टन ने भी आपत्ति जताई और रेड कार्ड दिखाया. इसके बाद भी उस पर कोई असर नहीं पड़ा. फिर फ्लाइट जैसे ही मुंबई एयरपोर्ट पहुंची तो आरोपी युवक को वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया गया. ये घटना 7 सितंबर की सुबह की है. आखिर क्या है ये पूरा मामला. आइए जानते हैं…

Vistara Airlines News : सांकेतिक फोटो

30 साल के बांग्लादेशी युवक ने की फ्लाइट में गंदी हरकत

PTI की रिपोर्ट के अनुसार, मस्कट-ढाका की मुंबई से होकर जाने वाली उड़ान में चालक दल की एक महिला सदस्य का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने को लेकर 30 वर्षीय एक बांग्लादेशी नागरिक को यहां गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना विस्तार उड़ान (Vistara Airlines) के मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने से पहले बृहस्पतिवार को तड़के हुई।

अधिकारी ने कहा,'' आरोपी की पहचान मोहम्मद दुलाल के रूप में हुई है और वह विस्तार की उड़ान में मुंबई के रास्ते मस्कट से ढाका जा रहा था। मुंबई में विमान के उतरने से आधा घंटा पहले दुलाल अपनी सीट से उठा और उसने चालक दल की महिला सहायक को गले लगा कर चूमने की कोशिश की।'' उन्होंने बताया कि जब चालक दल के अन्य सदस्यों और यात्रियों ने उसे रोकने की कोशिश की तो वह उनपर भड़क गया।

ADVERTISEMENT

सांकेतिक फोटो

कैप्टन की चेतावनी पर भी नहीं माना, मुंबई में हुई FIR

Vistara Airlines AirHostess molestation : अधिकारी ने बताया कि आरोपी यात्री ने उड़ान के कैप्टन की बात भी नहीं सुनी। कैप्टन उसके खिलाफ चेतावनी वाले रेड कार्ड के निर्देश पढ़ रहा था जिसमें उसे अनियंत्रित यात्री घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि विमान के मुंबई हवाईअड्डे पर उतरने के बाद यात्री को सुरक्षाबलों को सौंप दिया गया जो उसे सहार पुलिस थाना ले गए। अधिकारी ने बताया कि सहायक दल की सदस्य की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी यात्री को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया जिसने उसे शुक्रवार तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।

 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜