PORI MONI : बांग्लादेश की इस ख़ूबसूरत अभिनेत्री ने कारोबारी पर लगाया रेप का आरोप तो ख़ुद ही हुई गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

ADVERTISEMENT

PORI MONI : बांग्लादेश की इस ख़ूबसूरत अभिनेत्री ने कारोबारी पर लगाया रेप का आरोप तो ख़ुद ही हुई गिर...
social share
google news

Bangladesh Actress Pori Moni : अपनी ख़ूबसूरती और अदाकारी के लिए पूरे एशिया में जलवा बिखेरने वाली एक्ट्रेस पोरी मोनी (Pori Moni) एक बार फिर विवादों में हैं. विवादों की वजह से ना सिर्फ एक्ट्रेस को जेल की सलाखों के पीछे डाला दिया गया बल्कि उनके करियर पर सवाल खड़े हो गए ? वहीं, ये सवाल कहीं ना कहीं इस कारवाई पर भी हो रही है. आखिर क्या है पूरा मामला.

दरअसल, बांगलादेश की मशहूर अभिनेत्री पोरी मोनी के घर 9 अगस्त को रैपिड एक्शन बटालियन ने छापेमारी की थी. उस समय उनके घर पर 30 विदेशी शराब की बोतलें और ड्रग्स जैसा कुछ संदिग्ध भी मिला था. जिसके बाद इनसे पूछताछ की गई थी.

कारवाई पर संदेह का कारण पोरी मोनी का 4 अगस्त को उनके सोशल मीडिया के जरिए किए गए लाइव को माना जा रहा है. जिसमें उन्होंने कहा था कि सादे कपड़ो में कुछ लोग उनके घर में आने की कोशिश कर रहे हैं.

ADVERTISEMENT

ऐसा करन वाले ख़ुद को पुलिसवाले बता रहे हैं. और तो और उन्होंने गेट तोड़कर घर में भी घुसने की कोशिश की. पोरी मोनी ने ये भी बताया था कि जब उन्होंने पुलिस स्टेशन में फोन किया तो कोई उनके घर नहीं आया. और इस घटना के बाद उनकी जान को भी खतरा महसूस हो रहा है.

बता दें कि हाल में ही पोरी मोनी ने एक जाने-माने बिजनेसमैन के खिलाफ रेप का आरोप लगाया था. ये आरोप उन्होंने ढाका के मशहूर बिजनेसमैन नासिर उद्दीन महमूद के खिलाफ लगाया था. रेप और जान से मारने की साजिश का भी दावा किया गया था.

ADVERTISEMENT

इसके बाद भी पोरी मोनी केस नहीं दर्ज करवा सकीं और उल्टा पुलिस ने आरोपी की शिकायत पर अभिनेत्री के खिलाफ ही मामला दर्ज हो गया.

ADVERTISEMENT

बताया जा रहा है कि बिजनेसमैन नासिर महमूद बांग्लादेश की पुलिस महानिरीक्षक बेनजीर अहमद का क़रीबी दोस्त है. इसी दोस्ती का फायदा उठाकर वो एकतरफा कार्रवाई करा रहा है. जिसकी वजह से पोरी मोनी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. हालांकि, बांग्लादेश पुलिस ने ऐसे सभी आरोपों को खंडन किया है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜