ये कैसा इंसाफ : महिला की इज्जत लूटने का हुआ प्रयास और पंचायत ने दी सिर्फ 5 चप्पल मारने की सज़ा

ADVERTISEMENT

ये कैसा इंसाफ : महिला की इज्जत लूटने का हुआ प्रयास और पंचायत ने दी सिर्फ 5 चप्पल मारने की सज़ा
social share
google news

ये मामला है उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में दुनका गांव का. लेकिन इस मामले में पुलिस ने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की है. सजा की जिम्मेदारी गांव की पंचायत ने ली थी. लेकिन आरोपी को सजा भी नहीं मिली. इसके बजाय पीड़िता के परिवार को ही सजा मिली. पंचायत में ही सरेआम आरोपी ने ही पहले पीड़िता को पीटा और फिर बीच-बचाव करने आए उसके पति व देवर की बुरी तरह पिटाई की।

ये है पूरी घटना

दुनका गांव में 18 जुलाई की रात ये घटना हुई. पीड़ित महिला इस समय गर्भवती है. रात में वो अपने कमरे में सो रही थी. करीब 2 बजे गांव का एक युवक चारदीवारी कूदकर महिला के कमरे में पहुंच गया. इसके बाद महिला का मुंह दबाकर आरोपी ने दुष्कर्म का प्रयास किया. किसी तरह महिला ने शोर मचाया. घर के बाहर सो रहे परिवार के लोग अंदर आए. लोगों को देख आरोपी तेजी से भाग निकला. लेकिन जल्दबाजी में उसने चप्पल घर में ही छोड़ दी. जिसके आधार पर आरोपी की पहचान भी हो गई.

ADVERTISEMENT

परिवारवालों के साथ महिला पुलिस में शिकायत करने जा रही थी. लेकिन ग्राम प्रधान ने पंचायत में इसका फैसला कराने का आश्वासन दिया. ये भी कहा कि गांव का मामला ज्यादा तूल न पकड़े. प्रधान ने आरोपी को पंचायत में सजा देने का वादा भी किया. जिसके बाद प्रधान के घर पंचायत बैठी.

पंचायत ने पीड़िता की बात सुनने के बाद ये कहा कि मामला दुष्कर्म का नहीं बल्कि प्रयास का है. इसलिए आरोपी को सजा के तौर पर 5 चप्पल मारने को कहा गया. पंचायत के फैसले का पीड़िता ने थोड़ा विरोध किया. लेकिन बाद में वो तैयार हो गई.

ADVERTISEMENT

महिला चप्पल मारने चली तो आरोपी ने किया हंगामा

ADVERTISEMENT

पंचायत के फैसले के बाद पीड़ित महिला ने अपनी चप्पल उतारी. आरोपी को मारने के लिए हाथ में चप्पल लेकर वो आगे बढ़ी. तभी आरोपी हंगामा करने लगा. उसने पीड़िता की ही पिटाई शुरू कर दी.

महिला के पति और देवर ने विरोध किया तो आरोपी ने इन्हें भी पीटा. लात-घूंसे चालए. इसे देख अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पंचायत के लोगों ने किसी तरह आरोपी को पकड़ा और उसकी पिटाई की. और फिर उसे एक कमरे में बंद कर दिया.

पीड़िता ने पुलिस चौकी में दी शिकायत, नहीं हुआ एक्शन

पूरे प्रकरण के बाद महिला ने पति और देवर के साथ दुनका पुलिस चौकी में पहुंची. यहां घटना की लिखित शिकायत दी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस बारे में जानकारी होने पर पंचायत ने महिला पर ही शिकायत लेने का दबाव बनाया. फिलहाल, इस मामले में न तो पंचायत ने कोई कार्रवाई की और न ही पुलिस ने.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜