असम के कार्बी आंगलोंग में 6 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, गोलीबारी में आरोपी घायल
Assam Crime news : असम के कार्बी आंगलोंग जिले में 6 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त.
ADVERTISEMENT
Assam News : असम के कार्बी आंगलोंग जिले में छह करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की हेरोइन जब्त की गई और इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर राज्य पुलिस और सीआरपीएफ के एक संयुक्त दल ने बुधवार देर रात नगालैंड सीमा के पास खटखटी पुलिस थाना क्षेत्र के लाहोरिजान में एक मकान में छापा मारा।
पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सैकिया ने बताया कि सुरक्षा बलों पर कथित तौर पर हमला किया गया और उन पर पत्थर फेंके गए। इसके बाद पुलिस ने गोलीबारी की जिसमें शाहिद हुसैन नाम का एक आरोपी घाय ल हो गया। उसे इलाज के लिए दीफू के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि मकान से साबुन के कुल 94 डिब्बे जब्त किए गए जिनमें 1.17 किलोग्राम हेरोइन थी।
पुलिस ने बताया कि हुसैन को एक अन्य व्यक्ति के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। वह मादक पदार्थ के एक अन्य मामले में जमानत पर था। पुलिस के अनुसार, करीमगंज जिले के नीलमबाजार पुलिस थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग अभियानों में एक किलोग्राम वजन वाली 10,000 याबा गोलियां और 12.5 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT