हीरोइन से रेप के आरोप में पुलिस ने किया प्रोड्यूसर को अरेस्ट
Ashish Bhavsar denies rape charges by model
ADVERTISEMENT
बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बार फिर शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. काम दिलवाने के बहाने इंडस्ट्री के अंदर किस तरह से लड़कियों का शोषण होता है#Me too मूवमेंट आने के बाद तो अब किसी से छिपा हुआ नहीं है. बॉलीवुड हो या हॉलीवुड सब की घिनौनी सच्चाई सामने आ चुकी है. ऐसा ही एक और हैरान करने वाला मामला सामने आया है बॉलीवुड इंडस्ट्री से.
यहां पर एक 21 साल की लड़की ने 42 साल के एक वेब सीरीज निर्माता पर रेप करने का आरोप लगाया है पीड़ित अभिनेत्री ने पुलिस में एफ आई आर दर्ज करवाई जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ये जानकारी खुद मुंबई पुलिस ने बुधवार को दी है.
पुलिस ने बताया कि रेप पीड़िता ने आशीष भावसार पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उसे फिल्म में काम देने का वादा करके उसके साथ रेप किया. शिकायत में ये भी कहा गया है कि आशीष ने मॉडल को धमकी भी दी कि अगर उन्होंने यह बात किसी को बताई तो उनको जान से मार देंगे. 42 साल के आशीष को गिरफ्तार किए जाने के बाद कोर्ट में पेश किया गया कोर्ट ने आशीष को जेल भेज दिया है.
ADVERTISEMENT
वही इन सारे आरोपों पर ओटीटी प्रोड्यूसर आशीष भावसार ने सिरे से नकार दिया है. उन्होंने कहा है कि मैं अपने ऊपर लगे रेप के झूठे आरोपों से इनकार करता हूं. मेरे ऊपर लगाए गए आरोप और f.i.r. बिल्कुल झूठी हैं.
और ये फिरौती, अपहरण की धमकी पर की गई मेरी पिछली f.i.r. के विरोध में किया गया है. ये एफ आई आर मैंने आरोप लगाने वाली लड़की और उसके तीन साथियों के खिलाफ की थी. आशीष ने कहा इन लोगों ने मुझे हनीट्रैप किया और उसके बाद अपराधियों के जरिए मुझे धमकाने लगे कि मेरे ऊपर रेप के आरोप लगा देंगे.
ADVERTISEMENT
इसके बाद इन लोगों ने मेरा मेरी हि कार में अपहरण कर लिया और काफी पैसे भी छीन लिए. जब मैंने इनके खिलाफ f.i.r. करवाई तो उन्होंने खुद को बचाने के लिए मेरे ऊपर झूठी f.i.r. करवा दी. ये कुछ नहीं बल्कि रेप की धारा 376 का गलत इस्तेमाल है.मेरा न्याय व्यवस्था में पूरा भरोसा है और मुझे विश्वास है कि मेरी बेगुनाही सभी के सामने आएगी.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें की फिलहाल आशीष भावसार जेल में है इन आरोपों मैं कितनी सच्चाई है ये तो कोर्ट तय करेगी पर इन आरोपों से एक बार फिर से बॉलीवुड इंडस्ट्री की इमेज खराब हुई है.
ADVERTISEMENT