आसाराम बापू की बहू बनी मुसीबत, पति नारायण साई से मांगा तलाक और 5 करोड़

ADVERTISEMENT

आसाराम बापू की बहू बनी मुसीबत, पति नारायण साई से मांगा तलाक और 5 करोड़
asaram bapu crime Tak
social share
google news

Asaram News : आसाराम बापू की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पहले रेप केस में दोषी के चलते खुद जेल की हवा खा रहे थे. अब उसकी बहू ने एक नई मुसीबत खड़ी कर दी है.  आसाराम बापू के बेटे नारायण साई को कौन नहीं जानता होगा. आखिरकार अपराध की दुनिया में बाप-बेटे का डंका जो बजता रहा है. बता दें कि आपको नारायण साई भी अपने पिता की तरह ही सूरत की लाजपुर जेल में बंद है. 

asaram bapu : आसाराम बापू 

नारायण साई रेप केस में दोषी करार है

 

26 अप्रैल 2019 को सूरत कोर्ट ने नारायण साई को रेप केस में दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी, तब उसकी पत्नी हरपलानी ने खुशी जाहिर करते हुए कोर्ट के फैसले का स्वागत किया था. लेकिन अब वही बहू हरपलानी उर्फ शिल्पी उसी आसाराम और उसके परिवार के लिए मुसीबत बनती नजर आ रही हैं. हरपलानी ने कोर्ट से तलाक की अर्जी लगाते हुए अपने पति से 5 करोड़ रुपये की बड़ी रकम की मांग की है. हरपलानी के वकील के मुताबिक, दो हफ्ते के अंदर कोर्ट इस पर सुनवाई करेगा.

ADVERTISEMENT

 

नारायण साई की पत्नी ने मांगे 5 करोड़ रुपये

 

ADVERTISEMENT

आसाराम बापू की बहू ने अपने भरण-पोषण को लेकर पहले ही कोर्ट से अर्जी लगा चुकी थी. जिसे लेकर कोर्ट ने नारायण साई को हर महीने 50 हजार देने को कहा था. लेकिन नारायण साई की पत्नी का कहना है कि कोर्ट के आदेश के बावजूद वो पैसे नहीं दिए गए. इसलिए वो अब उनसे तलाक के साथ-साथ उससे 5 करोड़ रुपये की मांग की है. वहीं, दूसरी तरफ आसाराम की पत्नी और उसकी बेटी भारती को लेकर गुजरात उच्च  न्यायालय ने नोटिस जारी किया है. बता दें कि आपको आसाराम की पत्नी और बेटी समेत पांच महिलाओं के खिलाफ बलात्कार के मामले में कोर्ट ने नोटिस भेजे हैं. मानो तो आसाराम अपने कर्मो की सजा भुगत रहा है. कहते हैं ना, अपराधी का साथ देने वाला भी एक अपराधी होता है वही यहा भी देखने को मिल रहा है.

ADVERTISEMENT

NOTE : ये खबर क्राइम तक के साथ इंटर्नशिप कर रही काजल पाठक ने लिखी है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜