ड्रग्स केस में शाहरुख के बेटे की मुसीबतें बढ़ी, अब NCB मांगेगा कस्टडी ?

ADVERTISEMENT

ड्रग्स केस में शाहरुख के बेटे की मुसीबतें बढ़ी, अब NCB मांगेगा कस्टडी ?
social share
google news

2 अक्टूबर को मुंबई से गोवा के लिए रवाना हुए लक्ज़री शिप में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रविवार देर रात छापेमारी की. छापेमारी के दौरान कई सनसनीख़ेज़ खुलासों के साथ बॉलीवुड, फ़ैशन और व्यापार जगत की नामी हस्तियों को हिरासत में भी लिया गया. हिरासत में आए कई नामी लोगों में से एक बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान भी रहे.

हिरासत में आने के बाद आर्यन के लिए हर पल मुसीबतें बढ़ती ही जा रही हैं. हाल में आई रिपोर्ट्स के अनुसार एनसीबी ने कहा कि हम आर्यन की कस्टडी की माँग करेंगे.

आपको बता दें कि आर्यन खान को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा. दूसरी और वकील उसकी ज़मानत के लिए आवेदन करेंगे. आर्यन के साथ ही उनके 15 साल पुराने से दोस्त अरबाज़ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा नाम के आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया है.

ADVERTISEMENT

एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि शिप पर छापेमारी के दौरान उन्हें 13 ग्राम कोकीन, 5 ग्राम कोकीन, 5 ग्राम एमडी, 21 ग्राम चरस, एम.डी.एच की दो गोलियाँ, और 1.33 लाख रुपए नक़द ज़ब्त किए हैं.

आर्यन ने की पिता शाहरुख़ से फ़ोन पर बात

ADVERTISEMENT

सूत्रों के अनुसार रविवार देर शाम शाहरुख़ ने अपने बेटे के साथ फ़ोन पर बात की. क़ानूनी प्रकिया के तहत NCB ने अपने लैंडलाइन फ़ोन से शाहरुख़ से आर्यन की बात करवाई जिसके लिए उन्हें दो मिनट का समय दिया गया. उसके बाद आर्यन से लगातार पूछताछ जारी है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜