आज सुबह 5:30 बजे ही बेल ऑर्डर जेल प्रशासन को मिला, सुबह 9 से 12 के बीच कभी भी आर्यन खान की हो सकती है रिहाई

ADVERTISEMENT

आज सुबह 5:30 बजे ही बेल ऑर्डर जेल प्रशासन को मिला, सुबह 9 से 12 के बीच कभी भी आर्यन खान की हो सकती ...
social share
google news

Aryan Khan Release Jail news Live update : 27 दिनों बाद आर्यन खान आज सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे के बीच अपने घर यानी मन्नत पहुंच सकते हैं. दरअसल उनके बेल ऑर्डर की कॉपी जेल प्रशासन को आज सुबह 5:30 बजे ही जेल के बाहर लगे बेल बॉक्स में प्राप्त हुई. लिहाजा यह माना जा रहा है कि अगर पहले से पेंडिंग रिहाई के मामले ज्यादा नहीं रहे तो उनकी रिहाई सुबह 9 बजे भी हो सकती है या फिर 12 बजे तक हो ही जाएगी.

इस तरह से करीब 27 दिन बाद आर्यन खान जेल से बाहर मन्नत पहुंच सकते हैं. इन 27 दिनों में 5 दिन की कस्टडी रिमांड और 25 दिनों तक जेल में न्यायिक हिरासत शामिल है.

कल इस वजह से नहीं हो सकी थी रिहाई

ADVERTISEMENT

इससे पहले 28 अक्टूबर को शाम 5:30 बजे तक बेल ऑर्डर की कॉपी जेल के बाहर लगे हुए बॉक्स में नहीं पहुंच सकी थी. इस वजह से 28 अक्टूबर की रात भी आर्यन खान को जेल में ही गुजारनी पड़ी थी. वहीं, शाहरुख खान के घर को कल शाम से ही जगमग कर दिया गया था. वहां कुछ लोगों ने आतिशबाजी भी की थी, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों की वजह से आर्यन का जेल से बाहर नहीं आ सके थे.

आज क्या-क्या है प्रक्रिया होगी

ADVERTISEMENT

दरअसल बेल आर्डर मिलने के बाद कैदी को उसके बैरक से संतरी आवाज लगाकर बाहर निकालता है. इसके बाद कैदी को जेल कार्यालय में ले जाया जाता है, जहां उसकी पहचान की जाती है.

ADVERTISEMENT

उससे नाम, पता और पिता का नाम पूछकर जांच की जाती है. इसके बाद उस दो बार वेरीफाई किया जाता है. साथ ही उसके शरीर पर किसी तिल के निशान या कोई चोट के निशान से भी पहचान की जाती है. इसके लिए कैदी के कपड़े उतरवाए जाते हैं ताकि उसकी सही से पहचान कर ही जेल से रिहा किया जाए. इस प्रक्रिया में करीब 1 से 2 घंटे का वक्त लग जाता है, क्योंकि इस दौरान कैदी की काउंसलिंग भी की जाती है.

जिसमें बताया जाता है कि वह जिस आरोप में जेल आया था वैसा काम फिर कभी ना करें और दूसरे लोगों को भी सकारात्मक संदेश दे.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜