आर्यन खान कैदी नंबर N956, छह दिनों तक 300 कैदियों के साथ रहना, ओपन में नहाना, लाइन में लगकर खाना; ऐसी होगी जेल की लाइफ

ADVERTISEMENT

आर्यन खान कैदी नंबर N956, छह दिनों तक 300 कैदियों के साथ रहना, ओपन में नहाना, लाइन में लगकर खाना; ऐ...
social share
google news

Aryan Khan jail News : एक गलती कितनी भारी पड़ सकती है. गलती तो गलती ही होती है. चाहे वो रईसजादा करे या फिर आम पब्लिक. हर बार सेलिब्रेटी को उसके रूतबे का बेवजह फायदा नहीं मिलता है. ऐसा ही सबकुछ आजकल किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख के बेटे आर्यन खान के साथ हो रहा है. 13 अक्टूबर के बाद 14 अक्टूबर को कयास लगाए जा रहे थे कि शायद जमानत मिल जाए. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब 20 अक्टूबर तक तो कम से कम न्यायिक हिरासत में जेल मे रहना ही होगा.

ऑर्थर रोड जेल में आर्यन खान को कैदी नंबर N956 बनाया गया है. जेल में आर्यन की अब यही पहचान होगी. 14 अक्टूबर को ही जेल में आर्यन का क्वॉरेंटाइन पीरियड भी खत्म हो गया. इसिलिए आर्यन को अब सामान्य कैदियों के वॉर्ड में रखा गया है. यहां पर 300 से ज्यादा कैदी रहेंगे. यानी आलीशान कमरे में रहने वाले आर्यन को अब 250 से ज्यादा की भीड़ में ना सिर्फ रहना पड़ेगा बल्कि उनके बीच में ही रात गुजारनी पड़ेगी.

अब अगले 6 दिन आर्यन को कैसे बिताने पड़ेंगे, उसे जानते हैं

ADVERTISEMENT

50 से 80 लोगों की जगह में 300 कैदी

जिस जनरल वॉर्ड में आर्यन खान को रखा गया है कि वहां की क्षमता 50 से 80 कैदियों की है. लेकिन अभी उसमें 300 से ज्यादा कैदी रह रहे हैं. अकेले एयरकंडीशन में कमरे में रहने वाले युवक के लिए जाहिर है कि पहले 5 दिनों तक जहां 6 लोगों के साथ कमरे में गुजारना पड़ा था वहीं अब इतने लोगों की भीड़ में रहना होगा. जेल प्रशासन की तरफ से दावा किया गया है कि आर्यन को कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं मिलेगा. यहां शिफ्ट करने से पहले नियमानुसार तलाशी भी ली गई.

ADVERTISEMENT

रोजाना तड़के 6 बजे ही उठना और शाम 7 बजे डिनर, ये होगी दिनचर्या

ADVERTISEMENT

जेल के नियम के मुताबिक. रोजाना सुबह 6 बजे कैदियों को उठना पड़ता है. सुबह जगाने के लिए प्लेट या फिर सिटी बजाई जाती है. कैदियों के उठने के बाद उन्हें लाइन में खड़ा कराकर हाजिरी यानी अटेंडेंस ली जाती है. आर्यन को भी सुबह 6 बजे उठना होगा और फिर 7 बजे नाश्ता करना होगा.

नाश्ते में चाय और पोहा या फिर शीरा मिलेगा. सुबह 7 से 10 के बीच नहाना भी होगा. इसके बाद जेल नियम के अनुसार, सुबह 11.30 से 12.30 बजे तक सभी बंदियों को दोपहर का लंच मिलेगा. आर्यन दोपहर 12 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक ही टीवी देख सकेंगे.

शाम को 3.30 बजे चाय का समय होता है. इसके बाद आधे घंटे तक इमारत के अंदर या गलियारे में घूम सकता है या आराम कर सकता है. शाम 7 बजे से रात के भोजन का समय शुरू हो जाता है. यहां खाना सभी को एक बार में परोस दिया जाता है. हर बार लाइन में कैदी को 15 से 20 मिनट लगते हैं. जेल में सिर्फ विचाराधीन बंदी ही रात साढ़े 9 बजे तक भोजन कर सकता है. आर्यन को भी रात 9.30 बजे तक डिनर पूरा करना होगा.

समुद्र में होने वाली ड्रग्स पार्टी किसी राजसी ठाट-बाट से कम नहीं थी, इन तस्वीरों को देख समझ जाएंगे लग्जरी पार्टी की पूरी कहानी

बाथरूम नहीं, बल्कि ओपन में नहाना होगा

जेल में नहाने के लिए कोई बाथरूम नहीं होता है. इसके बजाय जेल में कैदियों के लिए नहाने वाली जगह ओपन होती है. ऑर्थर रोड जेल में भी सीमेंट से बना हुआ छोटा तालाब जैसा है जिसमें पानी भरा रहता है. इसी जगह पर कैदियों को नहाना पड़ता है. बताया जाता है कि सुबह में तो पानी साफ होता है लेकिन समय बीतने के साथ वो गंदा हो जाता है. इसी तरह 300 कैदियों के लिए 50 शौचालय हैं. शौचालय में कोई नल नहीं होता है. बल्कि लोटा लेकर जाना पड़ता है.

MUMBAI DRUGS CASE : मॉडल मुनमुन के वकील ने कहा, वो आर्यन को नहीं जानती और ना ड्रग्स लिया, सिर्फ ग्लैमर के लिए क्रूज पर गई थी BREAKING : ड्रग्स मामले में आर्यन खान को राहत नहीं, अभी रहना होगा जेल में ही, 20 अक्टूबर को जमानत पर होगा फैसला

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜