दौसा में धार्मिक कार्यक्रम में भोजन के बाद करीब 300 लोग बीमार, इलाज जारी
Rajasthan Crime News: धार्मिक आयोजन में भोजन (प्रसाद) ग्रहण करने के बाद करीब 300 लोगों ने पेट दर्द, उल्टी, जी घबराने की शिकायत की जिसके बाद उन्हें आसपास के अस्पतालों में ले जाया गया।
ADVERTISEMENT
Rajasthan Crime News: राजस्थान के दौसा जिले के मंडावर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार की रात एक धार्मिक आयोजन में भोजन (प्रसाद) ग्रहण करने के बाद करीब 300 लोगों ने पेट दर्द, उल्टी, जी घबराने की शिकायत की जिसके बाद उन्हें आसपास के अस्पतालों में ले जाया गया।
दौसा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुभाष बिलोनिया ने बताया कि पाखर गांव में आयोजित धार्मिक आयोजन में लड्डू, पूरी, और दाल के पकोड़े के सेवन के बाद 300 लोगों को पेट दर्द, उल्टी, जी घबराने की शिकायत हुई जिसके बाद उन्हें आसपास के अस्पतालों में ले जाया गया।
उन्होंने बताया कि सभी लोगों को मंडावर, महुआ, दौसा, और आसपास के प्राथमिक चिकित्सा केन्द्रों पर उपचार उपलब्ध करवाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद अधिकतर लोगो को घर भेज दिया गया। डॉ. बिलोनिया ने बताया कि आयोजन में भोजन के लिये आसपास के गांवों से करीब 1200 लोग शामिल हुए थे। उन्होंने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और 10 लोगों का महुवा अस्पताल में और पांच लोगों का गांव के उप जिला स्वास्थ्य केन्द्र पर उपचार किया जा रहा है। डॉ. बिलोनिया ने बताया कि लड्डू, दाल की पकौड़ी के नमूने जांच के लिये भेज दिये गये हैं।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT