एक्ट्रेस एंजेलिना जॉली ने हार्वे वीनस्टीन को क्यों बताया कामुक, क्या इसी कारण ब्रैड पिट के साथ उलझा था रिश्ता ?

ADVERTISEMENT

एक्ट्रेस एंजेलिना जॉली ने हार्वे वीनस्टीन को क्यों बताया कामुक, क्या इसी कारण ब्रैड पिट के साथ उलझा...
social share
google news

अमेरिका की मशहूर हीरोइन और अपनी अदाकारी के लिए OSCAR जीत चुकी, एंजेलिना जॉली द्वारा हाल में दिया एक इंटरव्यू खुब सुर्खियां बटोर रहा है. वजह है बेबाकी से उनके द्वारा दिए गए कुछ जवाब और उससे उपजे अनगिनत विवाद. हिरोइन ने बेबाकी से यौन उत्पीड़न पर चर्चा की और कुछ ऐसे रहस्यों को खोला जिसे सुन हॉलीवुड और बॉलीवुड के कई कलाकार हैरान रह गए.

दरअसल अपनी नई किताब KNOW YOUR RIGHTS AND CLAIM THEM के प्रमोशन के लिए एंजेलिना जॉली द्वारा दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर हार्वे वीनस्टीन को आड़े हाथ लिया. जॉली ने बताया की हार्वे वीनस्टीन दुनिया के सबसे बदनाम और कामुक प्रोड्यूसर है. यही कारण रहा था की जब उन्हें हार्वे की एक फिल्म में काम ऑफर हुआ तब उनके एक्स पति ब्रैड पिट ने इससे इनकार किया. मगर कुछ फैसले एंजेलिना खुद लेना चाहती थी और इसको लेकर विवाद इतना बढ़ गया की दोनों में कई लंबे समय तक मनमुटाव भी रहे.

आपको बता दें की हार्वे वह प्रोड्यूसर है जिनसे पुरे विश्व में पहली बार #Metoo के तहत आरोप लगे थे. हालांकि इन्ही आरोपों की वजह से एंजेलिना ने भी प्रोड्यूसर के साथ काम नहीं किया था.

ADVERTISEMENT

5 अक्टूबर 2017 से शुरू हुए आरोपों के इस दौर में अब तक हार्वे वीनस्टीन पर कई महिलाओं ने बलात्कार और शोषण के संघीन आरोप लगाए हैं. जिसके बाद मार्च 2020 में हार्वे वीनस्टीन को 11 रेप और 5 यौन उत्पीड़न के आरोपो में दोषी ठहराया गया. और हार्वे को 23 साल की सजा सुनाई गई.

बहरहाल हीरोइन ने इसके अलावा अफगानिस्तान में चल रहे महिलाओं के मुद्दे, नारी शक्ति, ब्रैड पिट से उनके डिवॉर्स के फैसले सहित कई गंभीर विषयों पर खुल कर अपनी राय दी.

ADVERTISEMENT

पिट के बारे में उन्होंने कहा

ADVERTISEMENT

"मैं कुछ बातों तक रिश्तों को सीमित नही रखना चाहती हूं, मैं चाहती हूं कि मेरा परिवार ठीक हो जाए और मैं चाहती हूं कि हर कोई आगे बढ़े, मैं चाहती हूं कि हम अच्छा करें और शांतिपूर्ण रहें हम हमेशा एक परिवार रहेंगे"

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜