बिना मर्जी शादी तय हुई तो लड़की ने लड़के को सरप्राइज के बहाने आंखें बंद कराई फिर मारा चाकू
बिना मर्जी शादी तय हुई तो लड़की ने लड़के को सरप्राइज के बहाने आंखें बंद कराई फिर मारा चाकू Andhra Pradesh, Pushpa called her fiancee on the pretext of surprise and slit throat
ADVERTISEMENT
Crime Viral News : बिना मर्जी के शादी तय करने पर एक लड़की को इतना बुरा लगा कि उसने होने वाले दूल्हे को ही मारने का प्लान बना लिया. इसके बाद लड़के को सरप्राइज देने के लिए साईं बाबा मंदिर के पास मिलने के लिए बुलाया. अब शादी से पहले होने वाली लड़की से अकेले में बात करने और सरप्राइज के चक्कर में लड़का भी तय जगह पर पहुंच गया.
यहां पहुंचने के बाद लड़की मिली. फिर उसने सरप्राइज देने के लिए कहा कि आप अपनी आंखें बंद कर लो. लड़के ने जैसे ही आंखों बंद की तभी लड़की ने तबाड़तोड़ उसके गले पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे लड़के का गला कट गया.
किसी तरह उसने खुद को बचाया और तुरंत एंबुलेंस को बुलाया. इधर, लोगों ने इस हमले को देखकर बीच-बचाव किया. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां हालत अब खतरे से बाहर है.
ADVERTISEMENT
ये घटना है आंध्र प्रदेश की. यहां के विशाखापट्टनम के चोडावरम में रहने वाले रामू नायडू की अगले महीने 28 मई को शादी होने वाली थी. ये रिश्ता 22 साल की लड़की पुष्पा से तय हुआ था. रामू नायडू CSIR में साइंटिस्ट हैं वहीं पुष्पा स्कूल ड्रॉप आउट है.
पुष्पा अपने माता-पिता के पसंद वाले लड़के यानी रामू नायडू से शादी नहीं करना चाहती थी. उसने पहले भी विरोध किया था. लेकिन परिवार के लोग नहीं माने. माता-पिता ने लड़के को साइंटिस्ट देखकर रिश्ता तय कर दिया.
ADVERTISEMENT
लड़के वाले पक्ष को भी लड़की पसंद आ गई. इसलिए अगले महीने की डेट भी तय कर दी. लेकिन अब पुष्पा किसी कीमत पर शादी नहीं करना चाहती थी. इसलिए रामू से मिलने से पहले पुष्पा ने 3 चाकू खरीदे.
ADVERTISEMENT
इसके बाद रामू को मिलने के लिए मंदिर में बुलाया. पहाड़ी की चोटी पर बने साईं मंदिर के पास मिलने के लिए रामू नायडू भी आ गया. जहां पर मिलते ही पुष्पा ने सरप्राइज देने के लिए आंखें बंद कराई और फिर चाकू से गर्दन काट दिया. घटना के दौरान वहां लोगों ने वीडियो भी बना लिया. वायरल वीडियो में घायल रामू को अस्पताल ले जाया जा रहा है. रामू की सफेद शर्ट खून से सनी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने मौके से तीनों चाकू को बरामद कर लिया है. आरोपी लड़की से पूछताछ की जा रही है.
ADVERTISEMENT