आर्यन-सुहाना की खास दोस्त हैं अनन्या पांडे, सोशल मीडिया पर साथ दिखते हैं स्टार किड्स, देखें फोटो
ncb at ananya house call for summon
ADVERTISEMENT
मुंबई में ड्रग्स मामले में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं. अब एनसीबी ने फिल्म एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Pandey) को पूछताछ के लिए समन जारी किया है. हालांकि, समन देने के साथ ही एनसीबी ने साफ कर दिया है कि अभी अनन्या को आरोपी नहीं माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि जब एनसीबी अधिकारी अनन्या के घर पहुंचे तो वो नहीं मिली. उन्हें समन देकर पूछताछ के लिए एनसीबी ऑफिस बुलाया गया है.
ख़बर है कि आर्यन खान की व्हाट्सएप चैट से अनन्या पांडे के तार जुड़े हैं. इसी आशंका के मद्देनजर एनसीबी के अधिकारियों ने अनन्या पांडे को समन दिया है.
फिलहाल, यह बताया जा रहा है कि अनन्या पांडे के फोन को जप्त कर लिया गया है. इसमें अधिकारियों ने साफ किया है कि समन देने का मतलब कोई आरोपी नहीं बन जाता है. यानी अनन्या अभी भी इस मामले में कोई आरोपी नहीं है. बस कुछ जानकारी जुटाने के लिए उनसे एनसीबी अधिकारी बात करना चाहते हैं.
ADVERTISEMENT
अनन्या, सुहाना और आर्यन बचपन से ही अच्छेद दोस्त हैं. वो लोग अकसर बॉलीवुड पार्टियों में मिलते रहते थे. शाहरुख खान और चंकी पांडे की दोस्ती के कारण भी बच्चे मिलते रहते थे. इसी का सबूत है अनन्या द्वारा शेयर की गई बचपन की यह तस्वीर जिसमें वह सुहाना और शनाया के साथ दिख रही हैं. किसी त्योहार की बधाई देनी हो या फिर बर्थडे के लिए पोस्ट करना हो, अनन्या अक्सर थ्रोबैक फोटोज शेयर कर बधाई देती नजर आती हैं.
अनन्या ने 2017 में अपनी स्कूल की पढ़ाई धीरूभाई अम्बानी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई से की है. आगे की पढ़ाई उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ कैलिफोर्निया, लॉस एंजेलिस से की. अनन्या पांडे ने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 2019 में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से की थी.
ADVERTISEMENT
आर्यन की पढ़ाई भी धीरूभाई अम्बानी इंटरनेशनल स्कूल से ही हुई है. उसके बाद 2016 में वह इंग्लैंड के सेवेनोक्स स्कूल चले गए थे. आर्यन खान ने 2020 में कैलिफोर्निया के स्कूल ऑफ सिनेमैटिक आर्ट्स से अपना ग्रेजुएशन पूरा पूरा किया है. उसने बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स, सिनेमैटिक आर्ट्स और टेलीविजन प्रोडक्शन भी यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया से ही पूरा किया है. आर्यन खान और अनन्या पांडे एक ही स्कूल और कॉलेज से पढ़े हैं.
ADVERTISEMENT
लॉकडाउन में साथ थे स्टार किड्स
लॉकडाउन में सुहाना मुंबई में ही थीं. इस दौरान उन्होंने शनाया, नव्या और अनन्या संग पार्टी की थी, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.
सुहाना जब भी इंडिया आती हैें वो अपने बचपन के दोस्तों से जरूर मिलती हैं. हाल ही में सुहाना को अनन्या और शनाया के साथ पार्टी करते देखा गया था.
NOTE : ये ख़बर क्राइम तक के साथ इंटर्नशिप कर रहे नवीन कौशिक ने लिखी है.
आर्यन की व्हॉट्सअप चैट में ऐसा क्या है जिससे नहीं मिली बेल ? क्या HC में भी दोहराया जाएगा वही फैसला ? Aryan Khan: ‘जब तक आर्यन घर नहीं आते तब तक 'मन्नत' में मिठाई को ना’, जानें ऐसा क्यों?ADVERTISEMENT