महंत आनंद गिरि का विवादों से पुराना नाता, कभी प्लेन में शराब के साथ तो कभी ऑस्ट्रेलिया में लड़कियों से छेड़छाड़ का मामला

ADVERTISEMENT

महंत आनंद गिरि का विवादों से पुराना नाता, कभी प्लेन में शराब के साथ तो कभी ऑस्ट्रेलिया में लड़कियों...
social share
google news

Mahant Anand Giri History : महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में आरोपों के घेरे में आए आनंद गिरि का विवादों से पुराना नाता रहा है. काफी समय पहले आनंद गिरि का एक विमान के बिजनेस क्लास में शाही अंदाज में बैठे हुए फोटो वायर हुई थी. इस फोटो में सीट के होल्डर में एक कांच की गिलास में शराब होने का दावा किया गया था.

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में 2 महिलाओं से छेड़छाड़ और मारपीट के आरोप भी लग चुके हैं. लिहाजा, कभी शराब तो कभी महिलाओं से छेड़छाड़ के आरोपों को लेकर वो विवादों में रह चुके हैं.

इसके अलावा नरेंद्र गिरि ने उन पर सीधे चोरी का आरोप लगाते हुए चढ़ावे का पैसा अपने परिवार पर खर्च करने का भी आरोप लगाया था. इसी को लेकर उन्हें अखाड़े से बाहर कर दिया था जिसके बाद आनंद गिरि ने पैरों में गिर कर माफी भी मांगी थी.

ADVERTISEMENT

कौन थे महंत नरेंद्र गिरि, उनसे पहले उनके शिष्य ने भी क्यों की थी आत्महत्या?मैंने आत्महत्या की है क्योंकि मैं अपने शिष्य से दुखी था : महंत नरेंद्र गिरि के आखिरी शब्द, पुलिस ने आनंद गिरि को लिया हिरासत में

साल 2018 में आनंद गिरि पर सिडनी में छेड़छाड़ का लगा था आरोप

बताया जाता है कि ऑस्ट्रेलिया में साल 2018 में आनंद गिरि पर छेड़छाड़ और महिलाओं से मारपीट का आरोप लगा था. उस समय वह न्यायिक हिरासत में भी रखे गए थे. इस आरोप को लेकर ही मठ और मंदिरों में बदनामी भी हुई थी. इस बात को लेकर नरेंद्र गिरि ने काफी आपत्ति जताई थी. जिसके बाद विवाद शुरू हुआ था.

ADVERTISEMENT

शिष्य ने PM मोदी से की थी गुरु की शिकायत, क्या था महंत नरेन्द्र गिरि और शिष्य आनंद गिरि के बीच का विवाद ?

आनंद गिरि खुद को कई बार घुमंतू योगी होने का दावा करते हैं. इसी को लेकर वे ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में भी गए थे. उस समय ये आरोप लगा था कि ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में महिलाओं से उनके बेडरूम में मारपीट की गई थी. इसी आरोप में गिरफ्तार भी किया गया था. इस घटना को लेकर सनातन धर्म में गहरा आक्रोश व्यक्त हुआ था. हालांकि, इस मामले में कोर्ट ने बाद में उन्हें बरी कर दिया था. इस केस को लेकर भी आनंद गिरि ने अपने गुरु नरेंद्र गिरी पर उन्हें छुड़ाने के नाम पर कई करोड़पतियों से 4 करोड़ रुपये से ज्यादा वसूलने का आरोप लगाया था.

ADVERTISEMENT

भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का निधन, सुसाइड नोट में छिपा है राज

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜