Crime News: अमेरिका में लुटेरों की गोली से एक भारतीय युवक की मौत

ADVERTISEMENT

Crime News: अमेरिका में लुटेरों की गोली से एक भारतीय युवक की मौत
social share
google news

Crime News: अमेरिका (America) के शिकागो में सशस्त्र लुटेरों की गोली से घायल 23 वर्षीय भारतीय युवक की मौत हो गई। मीडिया में आई एक खबर में मंगलवार को यह जानकारी दी गई। शिकागो पुलिस ने मंगलवार सुबह बताया कि देवशीष नंदेपू को रविवार रात साउथ साइड के प्रिंसटन पार्क में लुटेरों ने गोली मार दी थी।‘एबीसी 7 आईविटनेस न्यूज’ की एक खबर में कहा गया कि नंदेपू की गंभीर चोट के कारण मौत हो गई। खबर के मुताबिक ओक लॉन स्थित क्राइस्ट मेडिक सेंटर में नंदेपू ने सोमवार की सुबह चार बजे दम तोड़ दिया। उसे बाजू व कंधे के जोड़ के बीच गोली लगी थी।

नंदेपू और उसका 22 वर्षीय दोस्त रविवार की शाम करीब 6:55 बजे एक पार्किंग स्थल के पास थे, तभी अचानक एक काले रंग की गाड़ी से उतरे दो लुटेरे उनके पास पहुंचे। लुटेरों ने दोनों को बंदूक दिखाकर उनसे कीमती सामान मांगा। अधिकारियों ने कहा कि दोनों ने आदेश का पालन किया फिर भी उन्हें गोली मार दी गई।अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती नंदेपू के दोस्त के सीने में गोली लगी है और उसकी हालत गंभीर है। अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜