नए टास्क का झांसा देकर चेंज़िग रूम में स्टूडेंट्स के अश्लील वीडियो बनाता था टीचर, छात्रों की शिक़ायत पर कोर्ट ने सुनाई ये सज़ा
Task का झांसा देकर टीचर बनता था स्टूडेंट्स की अश्लील videos, आरोप साबित होने पर कोर्ट ने सुनाई सज़ा, Get all the latest crime news, crime news in Hindi, photos and videos on CrimeTak.in
ADVERTISEMENT
शिक्षक और छात्र का एक दूसरे के साथ भावनात्मक रिश्ता होता है. हर इंसान को समाज के लायक़ बनाने में शिक्षक का अमूल्य योगदान रहा है. मगर वही सभ्य समाज का निर्माता अगर समाज का विनाशक बन जाए तो क्या कहियेगा.
वारदात अमेरिका के वरजिनिया स्कूल में 39 साल के स्कूल टीचर की है. दरअसल ड्रामा टीचर अमेरिका की वरजिनिया स्कूल में पढ़ाता था. दरिंदा शिक्षक कई छात्राओं को अपने जाल में फंसाता और फिर उनका शोषण करता. मनचला पहले टीचर छात्राओं को चेंजिग रूम में भेजता और फिर संदिग्ध अवस्था में उनके वीडियो बनाता. इस तरह उसने नाबालिग छात्राओं के करीब 8000 वीडियों बना लिए हैं.
शातिर शिक्षक किस तरह छात्राओं के भरोसे का फ़ायदा उठाता, इस बात की गवाही आपको अमेरिकी कोर्ट में एक पीड़ित छात्रा द्वारा दिए गए बयानों से मिल जाएगी. छात्रा ने भावुक होकर कोर्ट में कहा
ADVERTISEMENT
"मेरी कला की तारीफ़ों में जो तुमने फूल गढ़े थे, कहा था कि मैं बहुत सारे मायनों में सबसे अलग और होनहार हूँ. क्या वो वाकई सच थे ? तुम एक दरिंदे हो! "
इस के बाद कई और छात्राओं ने आगे आकर टीचर पर संगीन आरोप लगाना शुरू किया. यहां तक की शिक्षक की पूर्व पत्नी ने भी श्कलोकी को एक मनचला और कामुक शख़्स बताया. साथ ही उसने बताया किस तरह श्कलोकी ने उसे और उसके परिवार को ख़त्म कर दिया.
ADVERTISEMENT
ख़बर के खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर टीचर #Schklowsky के नाम पर कई स्टूडेंट्स चुटकी लेते भी नज़र आए.
ADVERTISEMENT
बहरहाल सितंबर में सभी गवाहों के आरोपों को ध्यान में रख कर कोर्ट ने टीचर को चार साल की सजा सुनाई है.
वहीं दूसरी तरफ़ टीचर श्कलोकी ने कोर्ट में ख़ुद की करतूतों पर दुख जताया. उसने कहा
"मैंने छात्रों के भरोसे को तोड़ा है, मेरे जीवन में शायद ऐसा कोई दिन नहीं जब मुझे इस बात पर अफ़सोस नहीं होता"
ADVERTISEMENT