America News: टीचर ने डांटा तो 6 साल के बच्चे ने चला दी गोली, नाबालिग हुआ गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

America News: टीचर ने डांटा तो 6 साल के बच्चे ने चला दी गोली, नाबालिग हुआ गिरफ्तार
social share
google news

America News: अमेरिका के वर्जीनिया से एक हैरान करने वाली खबर आई है. एक मात्र 6 साल के बच्चे (Six year boy gun shot teacher) ने अपनी टीचर की जान ले ली. महज 6 साल का बच्चा जो स्कूल में पढ़ता है उसने गोली मारकर अपनी टीचर की जान ले ली. टीचर को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया जहां उन्हें कई चोटें आई हैं.

6 साल के बच्चे के पास बंदूक

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक बच्चा शहर के रिचनेक एलीमेंट्री स्कूल में पढ़ता है. दोपहर के दो बजे गोलीबारी हुई. अभी तक ये नहीं पता चल पाया है कि बंदूक बच्चे के पास कैसे आई. लेकिन पुलिस ने बताया कि ये कोई एक्सीडेंटल शूटिंग नहीं थी बल्कि सोच-समझ कर किया गया है.

टीचर पर चली गोली

डॉक्टर्स की मदद से टीचर को बचाने की कोशिश की जा रही है. पुलिस के मुताबिक टीचर की डांट के बाद बच्चे ने उस पर गोली चला दी. अधिकारी ने बताया कि घटना में जो हथियार इस्तेमाल किया उसका नाम नहीं बताया गया है. वहीं स्कूल के डिस्ट्रिक्ट हेड डॉक्टर जॉर्ज पार्कर ने कहा कि घटना कि पूरी जांच हो और ऐसा दुबारा ना हो इस पर भी ध्यान देना होगा.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜