शराब की लत छोड़ने के लिए ये शख्स खाने लगा कील और स्क्रू, ऑपरेशन में निकला 1 किलो लोहा

ADVERTISEMENT

शराब की लत छोड़ने के लिए ये शख्स खाने लगा कील और स्क्रू, ऑपरेशन में निकला 1 किलो लोहा
social share
google news

अजब-गजब : शराब की आदत छोड़ने के लिए आप क्या करते हैं? कौन सी तरकीब अपनाते हैं? जाहिर है लत छोड़ना आसान नहीं होता लेकिन इसे छोड़ने के लिए एक शख्स ने ऐसी तरकीब निकाली जिसकी वजह से उसकी जान पर ही बन आई. लेकिन डॉक्टरों की वजह से उसकी जान बच निकली. दरअसल, उस शख्स ने शराब की लत को छोड़ने के लिए कील, स्क्रू और नुकीले चाकू को ही निगलना शुरू कर दिया.

ये एक या दो दिन नहीं, बल्कि कई दिनों तक ये सिलसिला चलता रहा. ये मामला तब सामने आया जब उसके पेट में दर्द होने लगा. इसके बाद वो उसकी जांच कराने अस्पताल में पहुंचा. वहां डॉक्टरों ने जब पेट की जांच की तो वो भी दंग रह गए. दरअसल, उसके पेट में एक किलो से ज्यादा कील, स्क्रू और कीलें मिलीं.

इस देश का है मामला

ADVERTISEMENT

ये मामला यूरोप के लिथुआनिया (Lithuania) का है. यहां एक व्यक्ति ने अपनी शराब की लत छोड़ने के लिए कील, स्क्रू और चाकू निगलना शुरू कर दिया. जब उसके पेट में दर्द होना शुरू हुआ तो उसने अस्पताल जाकर डॉक्टर को अपनी मुसीबत बताई.

इस मरीज का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों ने उसकी पहचान उजागर नहीं की है. लेकिन मीडिया को जानकारी दी कि उसकी पेट का अल्ट्रासाउंड करने से उसमें कील जैसे नुकीले धातु होने का पता चला. जिसके बाद तुरंत सर्जरी करने का फैसला लिया गया.

ADVERTISEMENT

उसके पेट के अंदर करीब एक किलो लोहे का सामान निकाला गया. डॉक्टर को भी समझ नहीं आ रहा था कि ऐसा आखिर हुआ कैसे? इसके बाद डॉक्टरों ने करीब 3 घंटे तक ऑपरेशन किया. तब जाकर मरीज के पेट से डॉक्टरों ने कील, पेच, नटबोल्ट, स्क्रू,जैसी कई लोहे की छोटी-बड़ी चीजें निकालीं गईं. बाद में वजन करने पर पता लगा कि इसका वजन एक किलो के करीब था .

ADVERTISEMENT

अजब इश्क : शादी के 6 महीने बाद ही हुई गायब, 4 साल बाद मिली तो बीवी रिश्ते में बन चुकी थी मां

मरीज की हालत अब ख़तरे से बाहर

बता दें कि लिथुआनिया देश बाल्टिक सागर के पास है. यहां के शहर कालीपेडा के क्लाइपेडा यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने ये ऑपरेशन किया था. डॉक्टरों ने बताया कि मरीज की हालत अब ठीक है और खतरे से बाहर है.

हालांकि, कील और स्क्रू जैसी चीजें खाने के कारण उसके पेट की अंदर की परतें बुरी तरह से डैमेज हो चुकी थीं. ऑपरेशन के दौरान बार बार उसका पेट स्कैन कर देखा जा रहा था ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उसके पेट में कोई धातु नहीं बची हो. डॉक्टरों ने बताया कि अब उसकी हालत स्थिर है, लेकिन अभी उसे कुछ दिन अस्पताल में रहना होगा.

Note : ये ख़बर क्राइम तक के साथ इंटर्नशिप कर रहे नवीन कौशिक ने लिखी है.

पिता ने अपने 39 दिन के बच्चे की इसलिए तोड़ी 71 हड्डियां, सनकी पिता की हैरान करने वाली कहानीआंध्र प्रदेश में हैरान करने वाला हादसा आरती के दौरान पहाड़ की चोटी से नीचे गिरकर पुजारी की मौत

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜