ईडी के सामने क्यों हो रही है ऐश्वर्या राय बच्चन की पेशी?

ADVERTISEMENT

ईडी के सामने क्यों हो रही है ऐश्वर्या राय बच्चन की पेशी?
social share
google news

Panama Paper Leak Case : पनामा पेपर्स मामले में ऐश्वर्या राय बच्चन ईडी के सामने पेश होंगी, ऐश्वर्या राय की पेशी दिल्ली स्थित लोकनायक भवन में होगी. बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) से पूछे जाने वाले सवालों की सूची पहले से तैयार कर रखी है। अभिषेक बच्चन से इस मामले में पिछले महीने ही पूछताछ हुई थी।

ED summons Aishwarya Rai : पनामा पेपर्स मामले को लेकर बच्चन परिवार की टेंशन बढ़ गई है, अभिषेक बच्चन की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन को आज दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश होना है। लेकिन अधिकारियों के मुताबिक, अभी तक ये तय नहीं है कि वो आएंगी या नहीं। अभिषेक बच्चन से इस मामले में पिछले महीने ही पूछताछ हुई थी।

पनामा पेपर्स मामले की जांच के सिलसिले में कई बड़े चेहरों से पूछताछ हो चुकी है, देश की कई बड़ी हस्तियां जांच में शामिल हो चुकी हैं। बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन भी एक महीने पहले ईडी दफ्तर पहुंचे थे, जहां उनसे पूछताछ की गई थी। सूत्रों के मुताबिक अमिताभ बच्चन को भी मामले में जांच के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तरफ से नोटिस भेजा जा सकता है।

जैकलीन और नोरा फतेही पर गिफ्ट और पैसों की बरसात करने वाले के खिलाफ ED चार्जशीट दाखिल करेगी जैकलीन के लिए सुकेश ने ऐसे खोला था 'कुबेर का खजाना', ED चार्जशीट में आया चौंकाने वाला ये सच

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜