पाकिस्तान के पसीने छुटाने के लिए हिंदुस्तान के ये हथियार ही काफी हैं, देखें गज़ब का नज़ारा

ADVERTISEMENT

पाकिस्तान के पसीने छुटाने के लिए हिंदुस्तान के ये हथियार ही काफी हैं, देखें गज़ब का नज़ारा
social share
google news

सक्षम भारत आत्मनिर्भर भारत. आसमान में वायुवीरों का पराक्रम इसी विजयी मंत्र का उद्घोष है. आसमान के अजेय योद्धाओं के साहस और तालमेल का अद्भुत नज़ारा.

ये तस्वीरें हैं गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन की जहां वायुसेना के जांबाजों ने एयर फोर्स डे से पहले फुल ड्रेस रिहर्सल की, इसमें दुश्मनों के नाम राफेल ने हुंकार भरी.

तो हल्के स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस ने भारतीय शौर्य का तेज भी दिखाया. सारंग हेलीकाप्टर टीम के करतब और सूर्यकिरण विमानों की लय ने हिंदुस्तान का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया.

ADVERTISEMENT

हरक्यूलिस सी-17 ग्लोब मास्टर, मिराज-2000 और जगुआर के जरिए वायुसेना ने अपनी ताकत का प्रदर्शन भी किया और दुश्मनों को हद में रहने की चेतावनी भी दे दी.

8 अक्टूबर को एयर फोर्स डे है. इस दिन भारतीय वायुसेना अपना 89वां स्थापना दिवस मनाएगी. इस बार एयरफोर्स डे के लिए साल 1971 में पाकिस्तान पर मिली जीत को थीम बनाया गया है.

ADVERTISEMENT

लड़ाकू विमानों की कतार के बीच जांबाज जवानों ने कदमताल की. तो एयरफोर्स बैंड की धुन ने दुनिया को ये संदेश दिया कि हिंद की शौर्य का पताका इसी तरह फहराती रहेगी.

ADVERTISEMENT

हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर कार्यक्रम की शुरुआत पावर हैंग ग्लाइडर टीम और पैरा मोटर टीम ने की. इसके बाद आकाश गंगा दल के वायुसैनिकों ने आठ हजार फीट की ऊंचाई से पैराशूट के जरिए छलांग लगाकर अपनी जांबाजी का सबूत पेश किया.

चिनूक ने अपना दमखम दिखाया तो कॉम्बैट हेलीकॉप्टर अपाचे ने भी बता दिया कि उसे युद्ध के मैदान का गेमचेंजर क्यों कहते हैं. फुल ड्रेस रिहर्सल देखने पहुंचे लोगों को इंतजार था लड़ाकू विमानों ने फ़्लाईपास्ट का. ऐसे में आसमान का सीना चीरकर बढ़ते राफेल, सुखोई और मिराज की हुंकार ने हर हिंदुस्तानी को गर्व से भर दिया.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜