Air India Flight Controversy: यात्री ने महिला पर किया था पेशाब, बैंगलुरू से हुआ शंकर मिश्रा गिरफ्तार
Air India Flight:एयर इंडिया Air India प्लेन में नशे में धुत यात्री ने महिला पर पेशाब (air india urination case) किया था. पुलिस ने आरोपी शंकर मिश्रा (Shankar Mishra) को बैंगलुरू से गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT
Delhi Air India Flight Controversy : एअर इंडिया के विमान में नवंबर 2022 में एक महिला सहयात्री पर कथित तौर पर पेशाब (air india urination case) करने की घटना सामने आई. आरोपी शंकर मिश्रा कई दिन से फरार चल रहा था. अब हाल ही में दिल्ली पुलिस ने आरोपी शंकर मिश्रा (Shankar Mishra) को बैंगलुरू (Bangalore) से गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है. वो लगातार बचने के लिए अपनी लोकेशन बदल रहा था. इसके चलते शंकर मिश्रा की नौकरी भी जा चुकी है. महिला के साथ इस तरह की हरकत को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.
ना चाहते हुए भी मामला सुलझाने को कहा गया
जब ये घटना हुई थी तो आरोपी ने महिला से माफी मांगी थी और कहा था कि शिकायत ना करे. क्योंकि उसकी इस हरकत की वजह से उसकी पत्नी और बच्चे परेशान होंगे. पीड़िता द्वारा एअर इंडिया को की गई शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने बुधवार को मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की। प्राथमिकी के अनुसार, पीड़िता ने कहा कि उनके न चाहते हुए भी उन्हें आरोपी से बात करके मामला सुलझाने को कहा गया।
नशे की हालत में किया ये काम
26 नवंबर को एआई-102 विमान में भोजन दिए जाने के बाद जब बत्तियां बंद की गईं तो ‘बिजनेस क्लास’ में 8ए सीट पर बैठा नशे में धुत्त एक पुरुष यात्री एक बुजुर्ग महिला की सीट के पास गया और उन पर पेशाब कर दिया। इसमें कहा गया कि महिला के पास बैठे एक व्यक्ति के उसे वहां से जाने को कहने तक वह वहीं खड़ा रहा और फिर लड़खड़ाता हुआ सीट पर लौटा।
ADVERTISEMENT