Air India Flight: फ्लाइट में एक और कांड, नशे की हालत में 8 साल की बच्ची से हुई छेड़छाड़
Air India Flight: एयर इंडिया फ्लाइट में पेशाब (Air India urination case) का मामला इन दिनों सुर्खियों में है. ऐसी ही एक और घटना सामने आई है.
ADVERTISEMENT
Air India Flight: फ्लाइट में पेशाब (Air India urination case) की घटना काफी समय बाद सामने आई लेकिन पुलिस ने इस मामले के आरोपी शंकर (Shankar Mishra) को गिरफ्तार कर लिया है. अब ऐसी ही एक और घटना सामने आई है. सितंबर के महीने में ऐसी घटना हुई थी जिसे नजरअंदाज कर दिया गया था. एयर इंडिया ने बताया कि सितंबर में मुंबई टू लंदन वाली फ्लाट में एक नशे के हाल में शख्स ने आठ साल की बच्ची को गलत करीके से छुआ.
मेट्रोपॉलिटन पुलिस को सौंपा शख्स को
नशे के हाल में धुत शख्स ने एक 8 साल की बच्ची को अनुचित तरीके से छुआ. जिसके बाद शख्स को मेट्रोपॉलिटन पुलिस को सौंप दिया गया था. बच्ची की मां और भाई ने इसकी शिकायत की थी. DGCA यानि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय का कहना है कि इस बारे में उन्हें किसी ने कोई सूचना नहीं पहुंचाई थी.
लैंडिंग के बाद उठाया कदम
एयर इंडिया के केबिन क्रू ने आरोपी को मेट्रोपॉलिटन पुलिस को सौंप दिया और फ्लाइट से बाहर निकाला गया. इस घटना के दौरान ने क्रू मेंबर ने यात्री की मदद की. इस मामले में तुरंत कार्रवाई की गई.
ADVERTISEMENT