Agra : पड़ोसी ने महिला पर तेजाब डाला, चेहरा बचा कुछ हिस्सा झुलसा, आगरा में पानी विवाद में हुई घटना

ADVERTISEMENT

Agra : पड़ोसी ने महिला पर तेजाब डाला, चेहरा बचा कुछ हिस्सा झुलसा, आगरा में पानी विवाद में हुई घटना
Acid Attack : सांकेतिक फोटो
social share
google news

अरविंद शर्मा की रिपोर्ट
Agra Acid Attack News : उत्तर प्रदेश के आगरा में महिला के ऊपर एसिड अटैक किया गया. तेजाब गिरने के कारण महिला की कॉलर बोन के ऊपर का हिस्सा जल गया. बताया जा रहा है कि महिला के चेहरे को निशाना लगाते हुए महिला पर एसिड  फेंका गया था. लेकिन महिला का चेहरा तो बाल बाल बच गया. लेकिन उसके कंधे के पास का कुछ हिस्सा जल गया. 

पुलिस ऐसा मान रही है कि यह टॉयलेट क्लीनर था. घायल महिला का परिवार एक किराए के मकान में बघेल बस्ती में रहता है. बघेल बस्ती थाना ट्रांस यमुना इलाके में है. तेजाब फेंकने वाले आरोपी का नाम गजेंद्र है आरोपी गजेंद्र और पीड़िता का पानी फैलने को लेकर एक दिन पहले विवाद हुआ था. 28 नवंबर दिन मंगलवार को सुबह आरोपी गजेंद्र ने युवती से बदला लेने की फिराक से उस पर तेजाब फेंक दिया. 

आरोपी गजेंद्र तेज़ाब फेंकने के बाद मौके से भाग गया. घटना की जानकरी थाना ट्रांसयमुना पुलिस को दी गई.  मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. एसीपी छत्ता राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜