मरीज़ की मौत के बाद, एसएसकेएम अस्पताल में तोड़फोड़, कर्मचारियों से मारपीट

ADVERTISEMENT

मरीज़ की मौत के बाद, एसएसकेएम अस्पताल में तोड़फोड़, कर्मचारियों से मारपीट
social share
google news

West Bengal Crime News: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्थित सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत होने के बाद उसके परिवार के सदस्यों ने चिकित्सालय में कथित रूप से तोड़फोड़ की और कनिष्ठ डॉक्टर को पीट दिया।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि हुगली जिले के चूचूरा निवासी मोहम्मद इरफान को रविवार रात को घायल अवस्था में अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। इरफान की इलाज के दौरान मौत हो गई जिसके बाद उसके परिवार के सदस्यों ने विरोध किया और आरोप लगाया कि उसकी मौत अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण हुई है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उसके परिवार के सदस्यों ने वहां मौजूद कुछ कनिष्ठ डॉक्टर पर हमला कर दिया।

ADVERTISEMENT

उन्होंने बताया, “ हमले में दो कनिष्ठ डॉक्टर जख्मी हुए हैं। अस्पताल में तोड़फोड़ की गई है जिसमें एक एक्सरे मशीन और कुछ अन्य मेडिकल उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए।” भवानीपुर थाने से बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रण में किया।पुलिस ने कहा कि अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜