Shraddha Case: हमारी श्रद्धा बहन के 35 टुकड़े करने वाले आफताब के तलवार से 70 टुकड़े करने थे : आरोपी
Shraddha Murder Case latest update news : आफताब (Aftab) पर तलवार (Sword) से हमले की कोशिश करने वाले का बड़ा बयान. बोला, हमारी श्रद्धा बहन के 35 टुकड़े करने वाले आफताब के तलवार से 70 टुकड़े करने थे.
ADVERTISEMENT
Shraddha Aftab Case Update : श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब पर तलवार (Sword) से कई लोगों ने हमले का प्रयास किया. हालांकि, उनकी ये कोशिश नाकाम रही. इस हमले की साजिश रचने वाले मुख्य आरोपी ने पूरी घटना को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस हिरासत में आने के बाद मुख्य आरोपी ने कहा कि श्रद्धा जैसी बहन-बेटी के 35 टुकड़े करने वाले को हम नहीं छोड़ेंगे. उसने कहा कि आफताब ने हमारी बहन के 35 टुकड़े किए थे, हम उसके पूरे 70 टुकड़े करेंगे.
ज्यूडिशियल कस्टडी में जब उसे फॉरेंसिक लैब से पुलिस वैन में जेल शिफ्ट करने के लिए ले जाया जा रहा था तभी हमलावर पहुंचे. बताया जा रहा है कि ये हमलावर गुड़गांव से कई गाड़ियों में सवार होकर काफी पहले ही पहुच आए थे. हमला करने वाले मुख्य आरोपी निगम गुर्जर ने कहा कि आफताब ने हमारी बहन बेटी की कत्ल किया है इसलिए उसके 70 टुकड़े करने की तैयारी थी. उसके 15 के करीब साथी अलग-अलग गाड़ियों से मौके पर पहुंचे थे. इनकी गाड़ियों से तलवारें और हथौड़े मिले हैं.
15 मिनट तक दिल दहलाने वाली घटना
Shraddha Murder Case : दिल्ली के रोहिणी इलाके में 28 नवंबर की शाम को ये घटना हुई. उस समय आरोपी आफताब को फॉरेंसिक लैब से बाहर लाकर उसे पुलिस वैन में डाला गया था. पुलिस भी अलर्ट थी. उसी दौरान कुछ लोग नारा लगाते हुए तलावर लेकर वहां पहुंचे. ये लोग जबरन वैन का गेट खोलकर आफताब पर हमला करना चाहते थे. इसे देख पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की.
ADVERTISEMENT
एक पुलिसकर्मी ने पिस्टल निकालकर हवा में लहराई और गोली मारने तक की धमकी दी. वहीं, एक अन्य हमलावर ने पुलिस वैन का गेट खोल लिया और अंदर घुसने की कोशिश करने लगा. जिसे देख पुलिस ने उसे रोका और एके-47 गन तान दी. ये पूरी घटना करीब 15 मिनट तक हुई. ये सबकुछ वहां लगे मीडिया के कैमरों में कैद हो गया.
पकड़े गए हमलावर ने बताया कि हमलोग सुबह ही गुरुग्राम से आए थे. कुल 15 लोग थे. सुबह दिल्ली आने के बाद रेकी कर रहे थे कि आखिर आफताब पर कहां हमला किया जा सकता है. इसके लिए फॉरेंसिक लैब के बाहर ही रेकी कर रहे थे. जैसे ही आफताब को बाहर लाकर वैन में डाला गया तभी हमलोग तलवार लेकर वहां पहुंचे. हमारी बहन के उसने 35 टुकड़े किए थे इसलिए हमलोग उसके 70 टुकड़े करने वाले थे.
ADVERTISEMENT
हालांकि, दिल्ली पुलिस ने तुरंत तत्परता दिखाई. आरोपियों को घेरकर दबोच लिया. उनकी कार भी जब्त कर ली. जिसमें से काफी संख्या में तलवारें और हथौड़े मिले. इसके बाद पुलिस ने आरोपी आफताब को सुरक्षित जेल तक पहुंचाया.
ADVERTISEMENT
जेल में फिट है आफताब, मिलेगी खास सुरक्षा : तिहाड़ जेल PRO
आफताब पर हमले के प्रयास वाली घटना के बाद उसकी सुरक्षा को लेकर जेल प्रशासन अलर्ट है. आजतक संवाददाता अरविंद ओझा (Arvind Ojha) ने इस बारे में तिहाड़ जेल के पीआरओ धीरज माथुर से बात की. धीरज माथुर ने बताया कि जेल में आफताब के आते ही उसका मेडिकल कराया गया. जिसमें वो पूरी तरह से फिट मिला. इस घटना से किसी तरह से वो पैनिक यानी दहशत में नहीं है. मेडिकल जांच के बाद उसे उसकी बैरक में शिफ्ट कर दिया गया.
सुरक्षा के बारे में पूछे गए सवाल पर पीआरओ धीरज माथुर ने कहा कि आफताब की सिक्योरिटी को लेकर मीटिंग हो रही है. उसके बाद जरूरी कदम उठाए जाएंगे. FSL और अस्पताल में अफताब की पेशी के दौरान और अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाने को लेकर भी जेल अफसर विचार कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT