आदिपुरुष फिल्म राइटर मनोज मुंतशिर ने मुंबई पुलिस से मांगी सुरक्षा, कही ये बात
Adipurush film writer Manoj Muntashir : आदिपुरुष फिल्म के लेखक मनोज मुंतशिर ने क्यों मांगी सुरक्षा. किन 5 डायलॉग को लेकर विवाद. जानें
ADVERTISEMENT
Adipurush Film controversy : आदिपुरुष फिल्म के विवाद अब जान के खतरे तक पहुंच गया है. आदिपुरुष फिल्म के डायलॉग लिखने वाले मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने अब अपनी जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है. मनोज मुंतशिर ने मुंबई पुलिस से सुरक्षा मांगी है. हालांकि, मनोज की इस डिमांड पर मुंबई पुलिस की तरफ से गया है कि वो उनके मामले पर विचार कर रही है. पूरी जांच के बाद सुरक्षा को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा. लेकिन आपकों बता दें कि आदिपुरुष फिल्म के डायलॉग को लेकर विवाद चल रहा है. खासतौर पर 5 डायलॉग को लेकर ज्यादा विवाद हो रहा है.
पहला डायलॉग है…बोल दिया, जो हमारी बहनों को हाथ लगाएंगे, उनकी लंका लगा देंगे. इसके अलावा फिल्म में एक जगह राक्षस हनुमान से कहता है कि ….ये लंका क्या तेरी बुआ का बगीचा है, जो हवा खाने चला आया..इस तरह के डायलॉग को लेकर काफी लोग नाराजगी जता रहे है. इसके अलावा एक डायलॉग है…मेरे एक सपोले ने तुम्हारे इस शेष नाग को लंबा कर दिया. अभी तो पूरा पिटारा भरा पड़ा है. वहीं, एक और डायलॉग है कि…भैया आप अपने काल के लिए कालीन बिछा रहे हैं.
क्या कहा है विवाद पर मनोज मुंतशिर ने
अब इस तरह के डायलॉग पर मनोज मुंतशिर ने कहा है कि हमने कभी नहीं कहा है कि हम रामायण को यहां कॉपी कर दिखा रहे हैं. हम यहां पर आज के जमाने के हिसाब से और आज की भाषा के हिसाब से उसके डायलॉग जानबूझकर लिखा गया है. ताकी जो युवा वर्ग आसानी से समझ आ सके. वहीं, आदिपुरुष फिल्म को लेकर लगातार बवाल बढ़ता जा रहा है. इंडिया के अलावा पड़ोसी देश नेपाल में भी विरोध हो रहा है. नेपाल के अब सभी सिनेमाघरों से आदिपुरुष फिल्म को हटाने के लिए कह दिया गया है. काठमांडू के महापौर बालेंद्र शाह ने भारतीय फिल्म “आदिपुरुष” के निर्माताओं से सीता के जन्मस्थान को लेकर हुई गलती सुधारने के लिये कहा है, जिसके बाद शहर के सिनेमाघरों में फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है। फिल्म में अभिनेता प्रभास ने राघव (राम), कृति सैनन ने जानकी (सीता), सनी सिंह ने शेष (लक्ष्मण) और सैफ अली खान ने लंकेश (रावण) की भूमिका निभाई है।
ADVERTISEMENT
फिल्म का निर्देशन ओम राउत और निर्माण टी-सीरीज ने किया
फिल्म का निर्देशन ओम राउत और निर्माण टी-सीरीज ने किया है। महापौर शाह ने बृहस्पतिवार को फेसबुक पर लिखा था, “दक्षिण भारतीय फिल्म 'आदिपुरुष' में निहित 'जानकी भारत की बेटी है' पंक्ति न केवल नेपाल बल्कि भारत में भी नहीं हटाए जाने तक, काठमांडू महानगर में किसी भी हिंदी फिल्म के प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी।”
सीता जी को भारत की बेटी बताने संबंधी संवाद
नेपाल के फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने भी कहा कि “सीता को भारत की बेटी” बताने संबंधी संवाद में बदलाव किए जाने के बाद ही सिनेमाघरों में फिल्म के प्रदर्शन की अनुमति दी जाएगी। पौराणिक ग्रंथों के अनुसार, माना जाता है कि सीता का जन्म जनकपुर में हुआ था, जो नेपाल में स्थित है। शाह ने फेसबुक पोस्ट में निर्माताओं से तीन दिन में संवाद बदलने के लिए कहा था।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT