आदिपुरुष फिल्म विवाद पहुंचा दिल्ली हाईकोर्ट, 30 जून को होगी सुनवाई

ADVERTISEMENT

आदिपुरुष फिल्म विवाद पहुंचा दिल्ली हाईकोर्ट, 30 जून को होगी सुनवाई
Adipurush film controversy
social share
google news

Adipurush Controversy : फिल्म आदिपुरुष विवाद मामले पर अब दिल्ली हाईकोर्ट सुनवाई करेगा. इसके लिए दिल्ली हाई कोर्ट ने 30 जून की तारीख तय कर दी है. इस मामले को लेकर हाई कोर्ट में विष्णु गुप्ता ने याचिका डाली थी. इसमें उन्होंने ये कहा था कि आदिपुरुष फिल्म की वजह से करोड़ों हिंदू धर्म के समर्थकों की भावनाओं को ठेस पहुंची है. भगवान श्रीराम के भक्तों को ठेस पहुंची है. इस याचिका में ये भी कहा गया है कि इस वजह से लॉ एंड ऑर्डर की भी समस्या आ सकती है. इसके अलावा, सिनेमैटोग्राफ एक्ट-1952 के तहत आम लोगों तक इस फिल्म को दिखाया जाना सही नहीं है. इसे ध्यान में रखते हुए इस फिल्म पर बैन लगाया जाए.

आदिपुरुष के डायलॉग राइटर मनोज ने मांगी सुरक्षा

Adipurush Film controversy : आदिपुरुष फिल्म के विवाद अब जान के खतरे तक पहुंच गया है. आदिपुरुष फिल्म के डायलॉग लिखने वाले मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने अब अपनी जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है. मनोज मुंतशिर ने मुंबई पुलिस से सुरक्षा मांगी है. हालांकि, मनोज की इस डिमांड पर मुंबई पुलिस की तरफ से गया है कि वो उनके मामले पर विचार कर रही है. पूरी जांच के बाद सुरक्षा को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा. लेकिन आपकों बता दें कि आदिपुरुष फिल्म के डायलॉग को लेकर विवाद चल रहा है. 

 

ADVERTISEMENT

आदिपुरुष फिल्म के विवादित डायलॉग

Adipurush Film : आदिपुरुष फिल्म के कई डायलॉग विवादित है. पहला डायलॉग है…बोल दिया, जो हमारी बहनों को हाथ लगाएंगे, उनकी लंका लगा देंगे. इसके अलावा फिल्म में एक जगह राक्षस हनुमान से कहता है कि ….ये लंका क्या तेरी बुआ का बगीचा है, जो हवा खाने चला आया..इस तरह के डायलॉग को लेकर काफी लोग नाराजगी जता रहे है. इसके अलावा एक डायलॉग है…मेरे एक सपोले ने तुम्हारे इस शेष नाग को लंबा कर दिया. अभी तो पूरा पिटारा भरा पड़ा है. वहीं, एक और डायलॉग है  कि…भैया आप अपने काल के लिए कालीन बिछा रहे हैं.

क्या कहा है विवाद पर मनोज मुंतशिर ने

अब इस तरह के डायलॉग पर मनोज मुंतशिर ने कहा है कि हमने कभी नहीं कहा है कि हम रामायण को यहां कॉपी कर दिखा रहे हैं. हम यहां पर आज के जमाने के हिसाब से और आज की भाषा के हिसाब से उसके डायलॉग जानबूझकर लिखा गया है. ताकी जो युवा वर्ग आसानी से समझ आ सके. वहीं, आदिपुरुष फिल्म को लेकर लगातार बवाल बढ़ता जा रहा है. इंडिया के अलावा पड़ोसी देश नेपाल में भी विरोध हो रहा है. नेपाल के अब सभी सिनेमाघरों से आदिपुरुष फिल्म को हटाने के लिए कह दिया गया है. काठमांडू के महापौर बालेंद्र शाह ने भारतीय फिल्म “आदिपुरुष” के निर्माताओं से सीता के जन्मस्थान को लेकर हुई गलती सुधारने के लिये कहा है, जिसके बाद शहर के सिनेमाघरों में फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है। फिल्म में अभिनेता प्रभास ने राघव (राम), कृति सैनन ने जानकी (सीता), सनी सिंह ने शेष (लक्ष्मण) और सैफ अली खान ने लंकेश (रावण) की भूमिका निभाई है।

ADVERTISEMENT

 

ADVERTISEMENT

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜