20000 करोड़ की जब्त हेरोइन पर अडानी का बयान, बोले: पोर्ट पर आने वाले कंटेनरों की जांच का अधिकार हमारा नहीं

ADVERTISEMENT

20000 करोड़ की जब्त हेरोइन पर अडानी का बयान, बोले: पोर्ट पर आने वाले कंटेनरों की जांच का अधिकार हमा...
social share
google news

16 सितंबर को DRI (Directorate of Revenue Intelligence) की टीम ने छापेमारी कर गुजरात के मुंद्रा पोर्ट से 20 हजार करोड़ रुपये की हेरोइन पकड़ी थी। इस हेरोइन को टाल्क स्टोन के कंटेनर में छिपाकर भेजा गया था। इस पोर्ट को चलाने वाले जाने-माने उद्योगपति गौतम अडानी का बयान सामने आया है।

गौतम अडानी ने मीडिया को जारी किए बयान में कहा है कि अफगानिस्तान से दो कंटेनरों में ड्रग्स को मुंद्रा पोर्ट लाया गया था। उन्होंने डीआरआई और कस्टम विभाग को ड्रग की इतनी बड़ी खेप पकड़ने के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

कंपनी के मुताबिक, पोर्ट पर आने वाले कंटेनरों की जांच का अधिकार पोर्ट मालिकों को नहीं होता है। और ये काम केवल सरकार एजेंसियां कर सकती हैं। जिनमें डीआरआई और कस्टम विभाग शामिल हैं।

ADVERTISEMENT

बयान में आगे कहा गया है कि इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर अडानी ग्रुप के खिलाफ चल रहे दुष्प्रचार पर रोक लग सकेगी। अडानी पोर्ट केवल शिपिंग लाइन्स को सर्विस मुहैया कराता है उसके पास कोई पुलिसिया अधिकार नहीं है, जिससे वो किसी कंटेनर को चेक कर सकें। हर रोज करोड़ों टन सामान पोर्ट पर आता जाता है और इसको चेक करने का अधिकार अडानी पोर्ट प्रशासन के पास नहीं है।

गुजरात में पकड़ी गई ड्रग्स की सबसे बड़ी खेप DRI ने बरामद की 20,000 करोड़ रुपये की हेरोइन

क्या है पूरा मामला

ADVERTISEMENT

DRI के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि अफगानिस्तान से हेरोइन की एक बहुत बड़ी खेप गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर पहुंचने वाली है जिसके बाद DRI ने जांच शुरु की। DRI को खबर मिली की आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की एक कंपनी अफगानिस्तान से सामान मंगाने की आड़ में हेरोइन की तस्करी कर रही है।

ADVERTISEMENT

एजेंसी के मुताबिक विजयवाड़ा की कंपनी आशी ट्रेडिंग कंपनी अफगानिस्तान से टाल्क स्टोन मंगाती थी जिससे टेलकम पाउडर बनाया जाता है। हालांकि टाल्क स्टोन की आड़ में वो हेरोइन की तस्करी कर रहे थे।

अफगानिस्तान से ये नशे की खेप पहले सड़क के रास्ते ईरान पहुंची और फिर ईरान के बंदर अब्बास पोर्ट से इसे गुजरात के मुंद्रा पोर्ट भेजा गया। यहां पर ये खेप कंपनी को उठानी थी लेकिन इससे पहले ही DRI का छापा पड़ गया।

देश की सबसे बड़ी खेप

ड्रग की इतनी बड़ी खेप शायद ही देश में पकड़ी गई हो, इस बरामदगी से साफ है कि भारत ड्रग तस्करों का और ड्रग इस्तेमाल करने वाले लोगों का बड़ा सेंटर बनता जा रहा है। ड्रग लेने का चलन अब ना केवल शहरों में बलकि देश के ग्रामीण इलाकों में भी फैल गया है। देश में कुछ राज्य तो ऐसे हैं जो ड्रग माफिया के सेंटर बन गए हैं और वहां पर धड़ल्ले से ड्रग्स का कारोबार किया जा रहा है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜