काम करो तो कुछ ऐसा कि लोग तुम्हें हराने की कोशिश नहीं, बल्कि साजिश करें; सिद्धार्थ शुक्ला के इस Tweet के क्या हैं मायने?
Actor Sidharth Shukla dies news update What is the meaning of this tweet of Siddharth Shukla?
ADVERTISEMENT
फिल्म अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की महज 40 साल की उम्र में मौत हो गई. उनकी मौत के बाद अब सोशल मीडिया पर लोग जस्टिस फॉर सिद्धार्थ का कैंपेन चलाने लगे हैं. हालांकि, अभी तक कोई संदिग्ध मामला सामने नहीं आया है. लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला के ऑफिशियल ट्विटर से 23 जुलाई को किए गए एक ट्वीट से कुछ सवाल भी उठ रहे हैं.
उस ट्वीट में सिद्धार्थ शुक्ला ने लिखा था कि... नाम करो तो कुछ ऐसा कि लोग तुम्हें हराने की कोशिश नहीं, बल्कि साजिश करें.. ये ट्वीट 23 जुलाई 2021 की दोपहर 1:19 बजे किया था.
Naam karo tho kuch aisa ki log tumhe harane ki koshish nahi balki sazish kar😉
— Sidharth Shukla (@sidharth_shukla) July 23, 2021
इस ट्वीट के बाद इनके 10 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स में से काफी संख्या में लोगों ने कमेंट भी किए. एक यूजर ने लिखा है कि...और काम करो ऐसा की उनकी सारी साजिश नाकाम हो जाए. है ना... सिद्धार्थ शुक्ला..
ADVERTISEMENT
Or kaam kro toh esa ki unki sari sazish nakaam ho jae! Haina @sidharth_shukla 😉
— Sidharth Official FC ♥️ (@TeamSidharthFC) July 23, 2021
Kyaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaa
— 𝑆𝒊𝒎𝒓𝒂𝒏 (@Chalhatttt) July 23, 2021
Problemmmmmmmmmmmm
Haiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiìiiiiiiiiiiiiii
Liveeeeeeeeeeeeeeeeeeeeeee
Kyunnnnnnnnnnnnnnnnnnnnn
Nahiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiii
Aaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaa
Raheeeeeeeeeeeeeeeeeeeeee
??????????????????????????
वहीं, सिमरन ने लिखा है .... क्या प्रॉब्लम है.. लाइव क्यों नहीं आ रहे??
इस तरह से कई फिल्म एक्टर के कई फैन ने उनकी प्रॉब्लम को जानने की भी कोशिश की. लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया.
ADVERTISEMENT
आज शाम 4 बजे डॉक्टर देंगे जानकारी
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि जिस कूपर हॉस्पिटल में सिद्धार्थ शुक्ला को ले जाया गया था. वहां डॉक्टरों की एक टीम की तरफ से आज शाम 4 बजे के करीब एक बुलेटिन जारी किया जा सकता है. इस बुलेटिन के जरिए मौत को लेकर कुछ अहम जानकारी भी मिल सकती है.
हालांकि, अभी तक की रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ शुक्ला के शरीर पर किसी तरह के बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं. बताया जा रहा है कि बुधवार रात सोने से पहले उन्होंने कोई दवाई ली थी. इस दवा के खाने के बाद ही उनकी हालत बिगड़ती चली गई.
मुंबई के जिस ओशिवारा स्थित फ्लैट में वो रहते थे वहां के लोगों ने बताया है कि बुधवार शाम उन्हें आखिरी बार देखा गया था. उस समय वो अपनी मां के साथ टहल रहे थे.
ADVERTISEMENT