एक गांव जहां के लोगों ने 50 साल से नहीं देखी थाने की शक्ल,50 साल में कभी नहीं हुआ आपस में किसी का भी विवाद

ADVERTISEMENT

एक गांव जहां के लोगों ने 50 साल से नहीं देखी थाने की शक्ल,50 साल में कभी नहीं हुआ आपस में किसी का भ...
social share
google news

जनपद रामपुर के थाना भोट क्षेत्र की ग्राम पंचायत संकरा का गांव कल्याणपुर। इस गांव की खासियत यह है कि पिछले 50 साल से इस गांव में कोई भी विवाद नहीं हुआ है और ना ही इसका कोई भी विवाद थाने में दर्ज हुआ है। जी हां जनपद रामपुर का यह ऐसा पहला इकलौता गांव है जिस का कोई भी विवाद थाने में दर्ज नहीं हुआ है।

कल्याणपुर गांव में रंगरेज जाति के लोग रहते हैं लगभग 400 लोगों की आबादी का यह गांव है। इस गाँव मे वैसे तो कोई विवाद होता ही नहीं है लेकिन अगर कोई विवाद हो भी जाता है तो गांव के लोग आपस में बैठकर इसको निपटा लेते हैं। थाने में आज तक कोई भी मामला दर्ज नहीं हुआ है।

हमने गांव जाकर वहां के बुजुर्ग लोगों से बात की कि किस तरह से इस गांव के लोगों का रहन सहन है और झगड़ा नहीं होने की वजह क्या है । गांव के बुजुर्गों ने बताया कि उनके गांव में सभी लोग अमन पसंद है और लड़ाई झगड़ों से दूर रहते हैं अगर कोई विवाद होता तो हम सब लोग आपस में बैठकर उसको निपटा लेते हैं।

ADVERTISEMENT

'अंधा' गांव- एक ऐसी जगह जहां इंसान से लेकर जानवर तक सब अंधे हैं!

वही गांव के एक और व्यक्ति मुजफ्फर अली ने बताया गांव में सब एक ही बिरादरी के हैं कोई दूसरी बिरादरी का नहीं है। सब आपस में मामू नाना है इस गांव में सब रंगरेज बिरादरी के लोग हैं। हमारे यहां कोई झगड़ा होता नहीं है और होता है तो सब आपस में बैठकर उसे निपटा लेते हैं।

हमें 4 आदमियों को या दूसरे गांव के लोगों को इकठ्ठा करने की जरूरत नहीं पड़ती है। मुजफ्फर ने बताया पहले तो हमारे गांव में कोई झगड़ा होता ही नहीं है होता है तो थाने तक नहीं पहुंचता है। चुनाव में भी कोई रंजिश नहीं होती है जिसको जहां वोट देना है वह देता है।

ADVERTISEMENT

वही गांव के एक और बुजुर्ग महमूद से बात की तो उन्होंने कहा इस गांव में झगड़ा होता ही नहीं है और होता है तो आपस मे निपटा लेते हैं और मेरी उम्र लगभग 60 साल हो गई है 60 साल में मैंने कोई भी मामला थाने में जाते हुए नहीं देखा है।

ADVERTISEMENT

वही इस गांव के बारे में जब रामपुर के पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल से बात की तो उन्होंने बताया कि यहां के लोगों में आपसी भाईचारा बहुत अच्छा है जिसके कारण यहां थाने में कोई भी ऐसा उल्लेखनीय विवाद प्रकाश में नहीं आया है।

भारत का वो हिस्सा जहां देश के PM भी नहीं रख सकते कदम 200 साल बाद भी हम वही जानते हैं जो 200 साल पहले जानते थे हिंदुस्तान के इन हिस्सों में जाते ही क्यों गायब हो जाते हैं जहाज ? कहलाते हैं हिंदुस्तान के बरमूडा ट्रायंगल!रूस में PORN STAR की रहस्यमय हालात में मौत, मुट्ठी में बंद मिला एक सिक्का

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜