पार्किंग का झगड़ा दूर करने के लिए पड़ोसी की ये चिट्ठी सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से हो गई वायरल
Banglore Crime: आमतौर पर कार की पार्किंग को लेकर अक्सर झगड़े होते रहते हैं लेकिन बेंगलुरू में एक पड़ोसी ने ऐसी मिसाल खड़ी की जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
ADVERTISEMENT
Parking a car in Banglore: पार्किंग को लेकर झगड़े और फसाद के अनगिनत किस्से आपने देखे, सुने और पढ़े होंगे। अक्सर सुनने में आता है कि पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो गुटों में जमकर झगड़ा हुआ। पार्किंग को लेकर चाकू चले, या पार्किंग के विवाद में दो लोगों खून खराबा हो गया। गरज ये कि हरेक किस्से में पार्किंग में या किसी ऐसी जगह गाड़ी खड़ी करने को लेकर झगड़ा होता देखा जाता है जहां गाड़ी खड़ी करना उनमें से किसी एक के लिए मुनासिब नहीं होता।
घर के सामने खड़ी कार पर चिपकी एक चिट्ठी
मगर सोशल मीडिया में इन दिनों एक ऐसी चिट्ठी वायरल हो रही है, जिसमें एक पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी से बड़ी ही विनम्रता के साथ अपने घर के सामने गाड़ी खड़ी करने से मना करने की अपील की है। असल में ये किस्सा बेंगलुरू का है।
यहां एक कार में एक चिट चिपकी हुई थी और उस चिट पर पड़ोसी ने कार को घर के सामने पार्क न करने का अनुरोध किया है। मगर जिस भाषा और जिस शैली में पड़ोसी ने ये खत लिखा उसके लेकर पूरे शहर में चर्चा हो रही है।
ADVERTISEMENT
उस खत के मुताबिक पड़ोसी ने लिखा है कि
‘ आप अपनी कार को कृपया यहां न खड़ी किया करें, हमने आपसे पहले भी इस बात का आग्रह किया था कि इस जगह पर आप अपनी कार मत खड़ी किया करें। आपको तो पता ही है कि हम इस जगह पर पिछले कई सालों से रहे हैं, साल 2000 से हम यहां पर रहे हैं। और हमारे पास खुद की दो कारें हैं और आप अच्छी तरह जानते हैं कि उन कारों को खड़ी करने के लिए हमें भी अच्छी खासी जगह की जरूरत होती है। इसलिए आपसे विनम्र प्रार्थना है कि आप जल्दी से जल्दी आपने लिए पार्किंग की जगह तलाश करें और अपनी कारों को वहां सुरक्षित तरीके से खड़ा कर सकें। हमें पूरा यकीन है कि आप एक अच्छे और बेहतरीन पड़ोसी के तौर पर पेश आएंगे और सहयोग भी करेंगे। बहुत बहुत शुक्रिया। आपका एक पड़ोसी।‘
वायरल हो गई चिट्ठी
इस चिट्ठी के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इसे वायरल होने में ज्यादा वक्त नहीं लगा। सोशल मीडिया पर यूजर्स भी इस चिट्ठी को लेकर अच्छी और शानदार राय जाहिर कर रहे हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT