मालकिन कहती थी रिश्ते बनाने हैं, मालिक देता था पत्नी से दूर रहने की हिदायत एक अजीब जॉब कॉन्ट्रैक्ट में उलझ कर कैसे चली गई एक नौजवान की जान

ADVERTISEMENT

मालकिन कहती थी रिश्ते बनाने हैं, मालिक देता था पत्नी से दूर रहने की हिदायतएक अजीब जॉब कॉन्ट्रैक्ट ...
social share
google news

20 जुलाई 2019 को अहदाबाद के गोमतीपुर इलाके में रहने वाले अशोक के पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने जो खबर सुनाई उसे सुनकर अशोक के पैरों तले ज़मीन खिसक गई। फोन करने वाले ने अशोक को बताया कि उनके बेटे ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है।

19 साल के बेटे निखिल की ये खबर अशोक के लिए चौंकाने वाली इसलिए थी क्योंकि वो तो अपने मालिक के लिए काम करने राजस्थान गया हुआ था । ये इस नौकरी में उसका आखिरी काम था जिसे करने के लिए उसके सेठ ने उसको बुलाया था वर्ना उसने तो 14 जुलाई को ही सेठ को नौकरी छोड़ने की इत्तिला दे दी थी।

दरअसल 19 साल का निखिल अहमदाबाद की ही एक टेंट हाउस कंपनी में काम किया करता था। ये कंपनी अहमदाबाद के ही वासना इलाके में थी । अक्टूबर 2018 में ही उसने यहां पर काम करना शुरु किया था। टेंट हाउस के काम के लिए निखिन ना केवल गुजरात के अलग-अलग शहरों में जाता था बलकि गुजरात के बाहर भी जाया करता था।

ADVERTISEMENT

कभी-कभी तो वो कई रातों तक घर नहीं लौटता था। घरवालों को भी लगता था कि निखिल काम के सिलसिले में ही घर के बाह रहता है। सबकुछ ठीक चल रहा था कि अचानक जुलाई 2019 में निखिल ने अपने पिता अशोक को बताया कि वो अब उस टेंट हाउस कंपनी में और काम नहीं करना चाहता है। पिता अशोक ने वजह पूछी तो उसने बताया कि वो अब दूसरी जगह पर काम ढूंढेगा।

निखिल को यहां काम करते हुए लगभग एक साल का वक्त हो गया था । पिता को भी लगता था कि काम सीखने के बाद अब उसे दूसरी जगह नौकरी आराम से मिल जाएगी। लिहाजा अशोक ने भी निखिल को काम छोड़ने के लिए कहा । 14 जुलाई को निखिल ने टेंट हाउस के मालिक को फोन किया और अपनी सैलरी देने की बात कही।

ADVERTISEMENT

टेंट हाउस के मालिक ने उसे 15 जुलाई को पैसे लेने के लिए बुलाया। जब वो टेंट हाउस पर पहुंचा तो टेंट हाउस के मालिक ने उसे राजस्थान में एक आखिरी काम निपटाने के लिए कहा । निखिल ने ये बात अपने पिता अशोक को बताई तो उन्होंने भी निखिल को ये आखिरी काम निपटाने के लिए बोला और निखिल काम करने के लिए राजस्थान चला गया।

ADVERTISEMENT

वो वहां से 20 जुलाई को लौटा और फिर लौटने के बाद उसने टेंट हाउस के गोदाम में ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और रिपोर्ट में भी निखिल की मौत खुदकुशी से होने की बात सामने आई।

हां ये बात जरुर थी कि परिवार को ये समझ नहीं आ रहा था कि आखिर निखिल ने खुदकुशी क्यों की, ऐसी क्या वजह थी कि उसने परेशानी के बारे में अपने परिवार को नहीं बताया जबकि वो परिवार में सबके करीब था। निखिल की मौत को तीन महीने का वक़्त बीत चुका था। परिवार वाले धीरे-धीरे निखिल की मौत के सदमे से बाहर निकल रहे थे।

अचानक एक दिन निखिल के भाई बहन संजय और निशा उसका मोबाइल चैक कर रहे थे। इस दौरान उनकी नजर निखिल के मोबाइल में मौजूद कुछ मैसेज पर पड़ी। एक ऐसे ही मैसेज में निखिल ने अपने मालिक को लिखा था।

क्या लिखा था मैसेज में ?

आपने ही मुझे अपनी बीवी के साथ अफेयर करने के लिए कहा था

मैंने वैसा ही किया और आपकी पत्नी भी मुझे प्यार करने लगी

हम दोनों के बीच नाजायज संबंध भी हो गए और अब इस रिश्ते

को तोड़ने के लिए कहते हैं । अब तो आप मेरी तनख्वहा देने के लिए

भी मना कर रहे हैं । मेरे ऊपर कुछ तरस खाएं ।

इस मैसेज के सामने आते ही निखिल के सुसाइड केस में नया मोड़ आ गया। परिवार इस मैसेज को लेकर पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने जब मैसेज पढ़ा तो निखिल के मालिक और उसकी पत्नी को पूछताछ के लिए बुलाया। यहां जो कहानी सामने आई वो चौंकाने वाली थी। अक्टूबर 2018 में जब निखिल ने टेंट हाउस में काम करना शुरु किया तो उसका मालिक उसे अक्सर अपने घर किसी काम से भेज दिया करता था।

धीरे-धीरे उसने निखिल को अपनी ही पत्नी के साथ अफेयर करने के लिए कहा । निखिल ने वैसा ही किया और दोनों के बीच न केवल अफेयर हो गया बलकि निखिल और उसके मालिक की पत्नी के बीच जिस्मानी संबंध भी हो गए। जिस्मानी संबंधों की भनक जब निखिल के मालिक को लगी तो उसने निखिल को धमकाना शुरु कर दिया कि वो अपने सारे रिश्ते उसकी बीवी के साथ तोड़ दे।

निखिल ने वैसा ही किया और एक बार जब मालिक की बीवी ने निखिल को किसी बहाने से घर बुलाया तो निखिल ने साफतौर पर उसको मना कर दिया कि वो उसके साथ किसी भी तरह के रिश्ते नहीं रख सकता क्योंकि उसके मालिक ने उसको मना किया है।

इस बात पर मालिक की पत्नी ने निखिल को बहुत भला बुरा कहा और उसको झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी । वो उस पर रिश्ते कायम रखने का दबाव बना रही थी जबकि उसका मालिक अपनी पत्नी से सारे रिश्ते तोड़ने के लिए कह रहा था।

निखिल मझधार में फंस गया था और इससे निकलने का केवल उसे एक ही रास्ता दिख रहा था और वो था वहां से नौकरी छोड़ने का रास्ता। निखिल ने मालिक को नौकरी छोड़ने के लिए कहा, वो राजी भी हो गया लेकिन वो उसकी तनख्वहा नहीं दे रहा था। दूसरी ओर उसकी पत्नी अभी भी निखिल पर रिश्ते बनाने का दबाव बना रही थी।

दोनों की ओर से आ रहे दबाव को निखिल सहन नहीं कर सका और उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने इस मामले में निखिल के मालिक और उसकी पत्नी को खुदकुशी के लिए उकसाने की धारा के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

नौकर और मालिक के बीच के इस अजीब जॉब कॉन्ट्रैक्ट की शुरुआत कैसे हुई और क्यों कोई पति अपनी ही पत्नी के साथ किसी और के रिश्ते बनवाना चाहता था । इस बात का जवाब इस वारदात के सुलझने के बाद तक सामने नहीं आ पाया है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜