शराब पीते समय वियाग्रा की 2 गोलियां खाने से 41 साल के व्यक्ति की मौत

ADVERTISEMENT

शराब पीते समय वियाग्रा की 2 गोलियां खाने से 41 साल के व्यक्ति की मौत
Crime News
social share
google news

Nagpur Man Dies After Taking Viagra Pills: नागपुर में 41 साल के शख्स ने शराब के साथ वियाग्रा की दो टैबलेट ले लीं, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. जर्नल ऑफ फॉरेंसिक एंड लीगल मेडिसिन में पब्लिश हुई एक स्टडी के मुताबिक, डॉक्टरों ने इसे रेयर केस बताया है.

AIIMS के छह डॉक्टरों की टीम ने यह स्टडी पिछले साल सितंबर में जमा की थी, जो इस हफ्ते ऑनलाइन पब्लिश की गई है. इसे प्रिंट फॉर्मेट में पब्लिश से पहले रिव्यू किया जाएगा और जरूरी बदलाव किए जाएंगे.

वियाग्रा को सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवा के रूप में जाना जाता है. लोगों के बीच यह  काफी पॉप्युलर है. हालांकि इस दवा का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के बिना करना मुसीबत में डाल सकता है. हाल ही में वियाग्रा को लेकर दो अलर्ट करने वाले केसेज सामने आए हैं.

ADVERTISEMENT

 बीते 4 जून को प्रयागराज में 28 साल के एक शख्स को दो बार प्राइवेट पार्ट की सर्जरी करवानी पड़ी. बताया जा रहा है कि उसने वियाग्रा की ओवरडोज ली थी. वहीं बीती 3 जुलाई को नागपुर के एक होटल में शख्स की हार्ट अटैक से मौत हो गई. रिपोर्ट्स हैं कि वह होटल में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ संबंध बना रहा था उसी दौरान गिर पड़ा। शख्स की जेब से वियाग्रा की गोली निकली। यहां हेल्थ एक्सपर्ट से जानें वियाग्रा लेना आपके लिए कितना खतरनाक हो सकता है.

क्या है वियाग्रा

ADVERTISEMENT

वियाग्रा दवा Sildenafil के ब्रैंड का नाम है जिसे लोग इरेक्टाइल डिसफंक्शन के ट्रीटमेंट में इस्तेमाल करते हैं। 18 साल और इससे ऊपर उम्र के लोग ही यह दवा खरीद सकते हैं। आसान भाषा में समझ सकते हैं कि इस दवा से प्राइवेट पार्ट में ब्लड फ्लो बढ़ जाता है। इससे इरेक्शन मेनटेन रहता है और इंटरकोर्स पॉसिबल हो पाता है। हालांकि बिना एक्सपर्ट की सलाह के इस दवा को लेना काफी नुकसानदायक होता है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜