अलमारियों में रखे मिले 142 करोड़ रुपये ! 6 राज्यों के 50 ठिकानों पर छापेमारी
142 crores found kept in the shelves! Raids on 50 locations in 6 states
ADVERTISEMENT
आशीष पांडेय के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
अलमारियों में थे 142 करोड़। जी हां, ये सच है। हेटेरो फार्मास्यूटिकल ग्रुप के दफ्तरों में आयकर विभाग ने छापा मारा। उन्हें 142 करोड़ रुपये कैश दफ्तर की अलमारियों में पड़ा मिला। यह कंपनी अधिकांश उत्पादों का निर्यात विदेशों यानी यूएसए, यूरोप, दुबई और अन्य अफ्रीकी देशों में करती है। आयकर ने 6 राज्यों में करीब 50 जगहों पर तलाशी अभियान चलाया था। तलाशी के दौरान उन ठिकानों की पहचान की गई जहां खातों की किताबों और नकदी का दूसरा सेट मिला था।
बाप रे, इतना पैसा !
ADVERTISEMENT
आयकर विभाग के मुताबिक, उन्हें डिजिटल उपकरण, पेन ड्राइव, दस्तावेज आदि के रूप में कई साक्ष्य मिले हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। इन छापों के दौरान फर्जी और गैर-मौजूद कंपनियों से की गई खरीद-फरोख्त का भी पता चला है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के मुताबिक, हैदराबाद स्थित एक प्रमुख फार्मास्युटिकल समूह पर 6 अक्टूबर को तलाशी अभियान चलाया गया था और अबतक लगभग 550 करोड़ रुपये की बेहिसाब आय का पता चला है। अघोषित आय का पता लगाने के लिए आगे की जांच की जारी है। अधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान कंपनी के कई बैंक लाकर मिले हैं, जिनमें से 16 लाकर संचालित हैं।
ADVERTISEMENT