UP : कौशांबी में 14 वर्षीय किशोर पर पांच वर्षीय बच्‍ची से दुष्कर्म का आरोप

ADVERTISEMENT

UP : कौशांबी में 14 वर्षीय किशोर पर पांच वर्षीय बच्‍ची से दुष्कर्म का आरोप
crime news
social share
google news

UP Kaushambi News : कौशांबी जिले के सैनी थाना क्षेत्र के एक गांव में पांच वर्षीय मासूम बच्ची के साथ पड़ोस के एक किशोर ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया। पुलिस ने रविवार को बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी किशोर को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया है। सिराथू के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अवधेश कुमार विश्वकर्मा ने आज बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव में पांच वर्षीय बच्ची को उसके पड़ोस का ही एक 14 वर्षीय किशोर शनिवार शाम साइकिल पर बैठा कर गांव से बाहर ले गया और उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया।

सीओ ने बताया कि आरोपी ने घटना के बाद बच्ची को साइकिल से ही घर छोड़ गया। बच्ची की हालत देखकर परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए और पुलिस को सूचित किया। उन्होंने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपी किशोर को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है और पीड़िता का आज मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा।

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜