जंग के 7 महीने बाद हमास की तरफ से जारी हुई वीडियो, बंधकों ने लगाई गुहार

ADVERTISEMENT

Israel-Hamas War: हमास ने दो इज़रायली बंधकों का ताज़ा वीडियो जारी किया है, जिनकी पहचान एक 64 साल के कीथ सीगल और दूसरा 47 साल के ओमरी मिरान के रूप में की गई, देखें वीडियो.

social share
google news

हमास और इज़रायल के बीच जंग को करीब 7 महीने होने वाले हैं जिसके थमने के आसार नज़र नहीं आ रहे लेकिन इस बीच तेल अवीव में बंधकों की रिहाई को लेकर प्रदर्शन का दौर जारी है. शनिवार को हमास ने दो इज़रायली बंधकों का ताज़ा वीडियो जारी किया है..जिनकी पहचान एक 64 साल के कीथ सीगल और दूसरा 47 साल के ओमरी मिरान के रूप में की गई..वीडियो में बंधक अपने परिवार वालों को याद कर करते हुए काफी भावुक नज़र आ रहे हैं.

ये वीडियो ऐसे वक्त में जारी किया गया है जब यहूदियों को पवित्र त्योहार फसह की छुट्टियां चल रही हैं. वीडियो में बंधक कीथ सीगल ने हमले के दौरान खुदको जान का खतरा बताया, देखिए ये वीडियो. 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜