जूते-चप्पल की पहनी माला, गधे पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचे नेताजी!
ADVERTISEMENT
प्रत्याशी सैयद हवारी जूता चप्पल की माला पहन छतरी लगाकर गधा पर सवार होकर अपना नामांकन करने पहुंचे थे. इसी बीच प्रत्याशी गधे से नीचे भी गिर पड़ते हैं जिसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते।
प्रत्याशी सैयद हवारी जूता चप्पल की माला पहन छतरी लगाकर गधा पर सवार होकर अपना नामांकन करने पहुंचे थे. इसी बीच प्रत्याशी गधे से नीचे भी गिर पड़ते हैं जिसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते।
NETAJI VIRAL VIDEO: वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर एक प्रत्याशी का गधे पर बैठकर गले में जूते चप्पल की माला पहनकर नामांकन दाखिल करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा. इसी अंदाज में प्रत्याशी ने कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन किया. प्रत्याशी के इस अनोखे अंदाज को देखने के लिए लोगों की खासी भीड़ उमड़ पड़ी. इस अंदाज में नामांकन करने पहुंचे प्रत्याशी लोगों के बीच काफी देर तक आकर्षण का केंद्र बने रहे. निर्दलीय प्रत्याशी सैयद हवारी जूते चप्पल की माला पहन छतरी लगाकर गधे पर सवार होकर अपना नामांकन करने पहुंचे थे. इसी बीच प्रत्याशी गधे से नीचे भी गिर पड़ते हैं जिसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते. निर्दलीय प्रत्याशी का इस अंदाज में नामांकन करने पहुंचना पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं जब इन जनाब से इनके इस निराले अंदाज के बारे में पूछा गया तो सैयद हवारी ने बताया कि मैं एक गरीब मजदूर का बेटा हूं और हमेशा जनता की चप्पल के नीचे रहना चाहता हूं! सैयद ने बताया कि मैं कोई बड़ा नेता नहीं हूं, लोग मुझे जानते भी नहीं हैं इसीलिए मैं अपना नामांकन दाखिल करने चप्पल की माला पहन कर गधे पर सवार होकर पहुंचा हूं ताकि लोगों को रिझा सकूं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT