VIRAL VIDEO NOIDA: आधी रात के बाद कार सवार महिला कैसे बची चार बदमाशों के हमले से?

ADVERTISEMENT

सड़क पर बदमाशों का आतंक: महिला का कार से पीछा कर किया हमला, कैमरे में कैद हुई घटना- KICKER

social share
google news

GREATER NOIDA VIRAL : ये वाकया रात के 1 बजे का है. आप देख सकते हैं कि किस तरह पीछे से आकर ओवरटेक करते हुए एक BMW कार रुकती है. कार से 4 रईसजादे निकलते है और धड़ाधड़ जिस गाड़ी को ओवरटेक किया था उसपर पत्थर और बोतलें फेंकने लगते हैं. दरअसल कार सवार शोहदों ने परिवार के साथ जा रही इस महिला पर सिर्फ इसलिये हमला किया था क्योंकि उसकी गाड़ी उनकी गाड़ी से बस टच भर हो गई थी। ये घटना शनिवार देर रात ग्रेटर नोए़डा के IFS VILLA के सामने हुई थी। दोनों गाड़ियों में सवार लाोगों के बीच इसके बाद बहस भी हुई. फिर कार सवार महिला आगे बढ़ गई। पर दूसरी कार में बैठे शोहदों का इतने से दिल नहीं भरा। बस इसी के बाद लड़के गुंडागर्दी पर उतर आए. फिलहाल पुलिस इस मामले में गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜