Video: मुंबई के पवई इलाके में अतिक्रमण अभियान के दौरान हंगामा, पथराव में 5 पुलिसकर्मी घायल
ADVERTISEMENT
BMC ने पवई इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरु की थी। ये एक्शन भारी पुलिस बल की मौजूदगी में शुरु किया गया। स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण हटाने आए दस्ते का विरोध करना शुरू कर दिया।
BMC ने पवई इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरु की थी। ये एक्शन भारी पुलिस बल की मौजूदगी में शुरु किया गया। स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण हटाने आए दस्ते का विरोध करना शुरू कर दिया।
Maharashtra: मुंबई में अतिक्रमण कार्रवाई के दौरान नागरिकों द्वारा पथराव की एक घटना सामने आई है। ये घटना तब हुई जब पवई के जय भीमनगर इलाके में नगर निगम के कर्मचारी पुलिस की मदद से अतिक्रमण अभियान चला रहे थे। इस अभियान के दौरान स्थानीय लोगों ने पथराव किया। पथराव में 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए। दरअसल बीएमसी ने पवई इलाके में अतिक्रमण कार्रवाई शुरु की थी। ये कार्यवाई भारी पुलिस बल की मौजूदगी में शुरु की गई।
BMC दस्ते और पुलिस पर पथराव
स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण हटाने आए दस्ते का विरोध करना शुरू कर दिया। भारी पथराव के बाद फिलहाल घटना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, पवई के जय भीम नगर इलाके में बीएमसी अतिक्रमण की कार्रवाई कर रहा है। ये इलाका स्लम का है। यहां नागरिकों ने झुग्गी को बचाने के लिए विरोध प्रदर्शन भी शुरु कर दिया है। पुलिस अफसरों का कहना है कि फिलहाल मौके पर शांति है। उपद्रवियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT