Video: नोटो से भरा छोटा हाथी पलटा, सड़क पर बिखर गए 7 करोड़ के हरे हरे नोट, देखिए वीडियो
ADVERTISEMENT
Video: वाहन में गत्ते की पेटियों में कैश रखा हुआ था. वाहन से सात बक्सों में रखे 7 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए हैं। नकदी से भरे 7 गत्ते के बक्सों में नोट रखे गए थे। इस हादसे में वाहन चालक को चोटें आईं हैं।
Video: वाहन में गत्ते की पेटियों में कैश रखा हुआ था. वाहन से सात बक्सों में रखे 7 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए हैं। नकदी से भरे 7 गत्ते के बक्सों में नोट रखे गए थे। इस हादसे में वाहन चालक को चोटें आईं हैं।
Video: आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में पुलिस ने सात करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है। नल्लाजर्ला मंडल के अनंतपल्ली में एक लॉरी की टक्कर से एक टाटा ऐस वाहन पलट गया और यहीं से नोटों वाला भेद खुल गया।
इस वाहन में गत्ते की पेटियों में भारी मात्रा में कैश रखा हुआ था। छोटा हाथी वाहन से सात बक्सों में रखे 7 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए हैं। नकदी से भरे 7 गत्ते के बक्सों में नोट रखे गए थे। इस हादसे में वाहन चालक को चोटें आईं हैं। चालक कोइलाज के लिए गोपालपुरम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT