Video: जुमे की नमाज़ में फिलिस्तीन के लिए मांगी गईं दुआएं, सुनिए इजराइल हमास पर मौलाना फिरंगीमहली ने क्या कहा?

ADVERTISEMENT

Video Prayers For Palestine: हमारा विरोध फिलिस्तीन के हालातों पर है और आज की दुआ और नमाज भी फिलिस्तीन के साथ समर्थन में की गई जिसकी हम अपील करते हैं।

social share
google news

Video Prayers For Palestine: आज तक से बातचीत में मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि फिलीस्तीन के साथ सभी मुसलमान खड़े हैं और इस वक्त जरूरत है कि वहां पर शांति कायम की जाए। महात्मा गांधी से लेकर पुरानी सरकारों ने हमेशा इसका समर्थन किया और हमें उम्मीद है कि वहां शांति बाहर होगी। 

मौलाना फिरंगी महली ने कहा कि कल ही विदेश मंत्रालय ने फिलीस्तीन के समर्थन की बात कही है और हमें उम्मीद है कि वहां पर जिस तरीके से मानव अधिकार का उल्लंघन हो रहा है उसे पर सभी लोग साथ खड़े होंगे। हमारा विरोध फिलिस्तीन के हालातों पर है और आज की दुआ और नमाज भी फिलिस्तीन के साथ समर्थन में की गई जिसकी हम अपील करते हैं।

मौलाना राशिद रशीद फिरंगीमहली ने कहा कि वहां के लोगों के स्थिति को समझना भी जरूरी है। हमें उम्मीद है कि मौजूदा हुकूमत भी इसे समझेगी और फिलिस्तीन में शांति बहाली के प्रयास किए जाएंगे और वहां की लोगों के साथ हो रही अन्याय के खिलाफ आवाज उठेगी। हमास के द्वारा इजराइल पर किए गए हमले के बाद शुरू हुए युद्ध में फिलिस्तीन में मारे गए लोगों के लिए लखनऊ के आसिफी मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद दुआ पढ़ी गई। लोगों ने नारेबाजी की और इजरायल को जुल्मी देश बताया। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी देखे...

    ऐप खोलें ➜