Video: नोएडा में अवैध विला वाली कॉलोनी पर चला बुलडोजर, प्राधिकरण ने सुनपुरा में एक दर्जन अवैध विला ढहा दीं, देखिए वीडियो
ADVERTISEMENT
Video Greater Noida Bulldozer: कालोनाइजर अधिसूचित एरिया में अवैध रूप से बन रहे थे विला, प्राधिकरण ने 8200 वर्ग मीटर जमीन कराई मुक्त, जमीन की कीमत 16.40 करोड़।
Video Greater Noida Bulldozer: कालोनाइजर अधिसूचित एरिया में अवैध रूप से बन रहे थे विला, प्राधिकरण ने 8200 वर्ग मीटर जमीन कराई मुक्त, जमीन की कीमत 16.40 करोड़।
Video Greater Noida Bulldozer: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बृहस्पतिवार को सुनपुरा में अवैध रूप से बन रहे विला को ढहा दिया। करीब 8200 वर्ग मीटर जमीन मुक्त करा लिया। जमीन की कीमत करीब 16.40 करोड़ रुपये आंकी गई है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी हिमांशु वर्मा ने बताया कि गांव सुनपुरा प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया में है। कुछ कालोनाइजर गांव के खसरा नंबर 398, 399 व 444 की जमीन पर अवैध निर्माण कर रहे थे।
अवैध विला बनाने वालों से सावधान
यहां पर एक दर्जन विला का निर्माण चल रहा था। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश गौतम के नेतृत्व में प्रबंधक एसपी सिंह और रामकुमार और सहायक प्रबंधक राजेश कुमार निम की टीम थाना इकोटेक-3 की पुलिस के साथ बृहस्पतिवार सुबह मौके पर पहुंची और अवैध निर्माण को ढहा दिया। टीम ने करीब 8200 वर्ग मीटर जमीन मुक्त करा लिया है।
जमीन कब्जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा
6 जेसीबी और 3 डंफर का इस्तेमाल कर यह कार्रवाई की गई। ओएसडी ने चेतावनी दी है कि प्राधिकरण की अधिसूचित एरिया में जमीन कब्जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होने हर वर्क सर्किल को अपने एरिया में जमीन पर अतिक्रमण रोकने के लिए कड़ी नजर रखने और अतिक्रमण की सूचना मिलते ही कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT