Video: पेट्रोल का नही दिया पैसा, स्कॉर्पियों वाले ने सेल्समेन का विंडो में फंसाया हाथ, घसीट कर मार डाला, वीडियो आया सामने

ADVERTISEMENT

स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार लोगों ने 3 हजार रुपए का पेट्रोल भरवाया। सेल्समैन ने रकम लेने के लिए विशाल का हाथ खिड़की में डाल दिया। इसके बावजूद स्कॉर्पियो सवार ने कार नहीं रोकी बल्कि सेल्समैन के हाथ को शीशे में फंसाकर खींचता ले गया।

social share
google news

Pali Video: पाली शहर के जोधपुर रोड घुमटी के पास ये हादसा हुआ। बाइपास के पास छोटा रणुजा रामदेवजी मंदिर के सामने एचपी फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप है। यहां शनिवार देर रात एक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार लोगों ने 3 हजार रुपए का पेट्रोल भरवाया। सेल्समैन ने रकम लेने के लिए विशाल का हाथ खिड़की में डाल दिया। इसके बावजूद स्कॉर्पियो सवार ने कार नहीं रोकी बल्कि सेल्समैन के हाथ को शीशे में फंसाकर खींचता ले गया।

स्कॉर्पियो से घसीट कर मार डाला

इतना ही सेल्समैन के साथ मारपीट की। घायल सेल्समैन को इलाज के लिए जोधपुर रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधिकारियों की टीम सागर फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप पर पहुंची। मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गये।

परिवार को मुआवजा देने की मांग

वहीं, मृतक विशाल बंजारा भट्ट समाज के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीण मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। उधर, पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर पेट्रोल पंप पर बढ़ती लूट, मारपीट व हत्या की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग की है। पुलिस के मुताबिक इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

(पाली से भारत भूषण जोशी की रिपोर्ट) 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜