Video: ग्रेटर नोएडा में पुलिस के सामने युवक को पीट-पीट कर किया अधमरा, वीडियो वायरल, पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल

ADVERTISEMENT

UP Shocking Video: पुलिस के सामने चार लोगों ने चौराहे पर एक व्यक्ति के साथ जमकर मारपीट की, लात घूंसे और डंडों से युवक को पीटा गया।

social share
google news

नोएडा से अरुण त्यागी की रिपोर्ट

UP Shocking Video: मामूली सी बात पर लोग मारपीट पर उतारू हो जाते हैं इसका एक ताजा उदाहरण ग्रेटर नोएडा के जेवर क्षेत्र में देखने को मिला। जहां चार लोग चौराहे पर एक व्यक्ति के साथ जमकर मारपीट की। लात घूंसे और डंडों से युवक को पीटा गया। हैरानी की बात ये है कि पास में पुलिस की गाड़ी भी खड़ी हुई है। चारों आरोपी मारपीट करने के बाद वहां से फरार हो गए। मारपीट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले मैं कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

एक व्यक्ति के साथ जमकर मारपीट

दअरसल ये पूरा मामला भैंस की खरीदारी को लेकर शुरू हुआ था। जेवर में काले उर्फ हनीफ ने एक भैंस को खरीदने को लेकर सौदा तय कर लिया। उसके बाद आरोपियों ने वहां पहुच कर उसी हुए भैंस की खरीदारी करने लगे। इसी बात को लेकर काले ने विरोध करते हुए कहा कि यह भेस उसने खरीद ली है। इसके बाद काले और आरोपियों के बीच गाली गलौज शुरू हो गई। इस बात को लेकर आरोपियों ने एक अक्टूबर को जेवर चौराहे पर काले के साथ लात घुसो से जमकर मारपीट की। मारपीट की वीडियो पास खड़े लोगों ने बना ली और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। 

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

लात घूंसे और डंडों से युवक को पीटा

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि जेवर में मारपीट की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वीडियो का संज्ञान लेकर जेवर थाने में चार आरोपियों नईम, आरिफ, सद्दाम व हउवन उर्फ यामीन के खिलाफ सुसंगत धाराओं में नामजद मामला दर्ज किया गया है। जिनमें से एक आरोपी को 1 अक्टूबर को वह दो आरोपियों को 3 अक्टूबर को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया वहीं मामले में फरार चल रहे चौथे आरोपी हउवन उर्फ यामीन को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वीडियो में पुलिस की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है जिसको लेकर जांच के आदेश दे दिए गए हैं। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜