13 IPS, 22 PPS और 6000 पुलिसवाले नहीं बचा सके कुणाल की जान

ADVERTISEMENT

1 मई को कुणाल यूपी के नोएडा से किडनैप हुआ था और उसके 4 दिन बाद यानि 5 मई को इसकी डेड बॉडी बुलंदशहर की नहर से मिली, इस वीडियो में जानिए अपडेट

social share
google news

जो बच्चा किडनैप हुआ है इसका नाम कुणाल है और इसकी उम्र 15 साल है, 1 मई को कुणाल यूपी के नोएडा से किडनैप हुआ था और उसके 4 दिन बाद यानि 5 मई को इसकी डेड बॉडी बुलंदशहर की नहर से मिली. ये खबर जब कुणाल के परिवार वालों को पता चली तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. कुणाल के पिता कृष्ण कुमार नोएडा में एक रेस्टोरेंट चलाते है. इस केस में पुलिस के पास कुणाल को ढूंढने के लिए लगभग 100 घंटे थे.

लेकिन पुलिस जो हर काम अपनी मर्जी मुताबिक करती है वो कुणाल को खोजने में भी डीली पड़ गई, जिसका नतीजा ये निकला कि कुणाल को अपनी जान से और उसके परिवार को अपने बेटे से हाथ धोना पड़ा. पुलिस ने कुणाल को खोजने के लिए 10 टीमें बनाई थी लेकिन फिर भी उसको समय से खोजने में नाकाम रही., पूरा मामाल जानने के लिए देखें वीडियो.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜