13 IPS, 22 PPS और 6000 पुलिसवाले नहीं बचा सके कुणाल की जान
ADVERTISEMENT
1 मई को कुणाल यूपी के नोएडा से किडनैप हुआ था और उसके 4 दिन बाद यानि 5 मई को इसकी डेड बॉडी बुलंदशहर की नहर से मिली, इस वीडियो में जानिए अपडेट
1 मई को कुणाल यूपी के नोएडा से किडनैप हुआ था और उसके 4 दिन बाद यानि 5 मई को इसकी डेड बॉडी बुलंदशहर की नहर से मिली, इस वीडियो में जानिए अपडेट
जो बच्चा किडनैप हुआ है इसका नाम कुणाल है और इसकी उम्र 15 साल है, 1 मई को कुणाल यूपी के नोएडा से किडनैप हुआ था और उसके 4 दिन बाद यानि 5 मई को इसकी डेड बॉडी बुलंदशहर की नहर से मिली. ये खबर जब कुणाल के परिवार वालों को पता चली तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. कुणाल के पिता कृष्ण कुमार नोएडा में एक रेस्टोरेंट चलाते है. इस केस में पुलिस के पास कुणाल को ढूंढने के लिए लगभग 100 घंटे थे.
लेकिन पुलिस जो हर काम अपनी मर्जी मुताबिक करती है वो कुणाल को खोजने में भी डीली पड़ गई, जिसका नतीजा ये निकला कि कुणाल को अपनी जान से और उसके परिवार को अपने बेटे से हाथ धोना पड़ा. पुलिस ने कुणाल को खोजने के लिए 10 टीमें बनाई थी लेकिन फिर भी उसको समय से खोजने में नाकाम रही., पूरा मामाल जानने के लिए देखें वीडियो.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT